830 मतदान कार्मिकों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

जब तक मतदान कार्मिक ई.वी.एम. को भली-भांति संचालित न कर पाएं तथा पूर्ण प्रशिक्षित ना हो जाएं तब तक ना छोड़ा जाए
शाहजहाँपुर :-  पोलिंग पार्टी संख्या 1081 से 1620 के मतदान कर्मिकों को सेंट पाॅल इंटर काॅलेज में ई.वी.एम. प्रषिक्षण प्रदान किया गया , प्रषिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों से ई.वी.एम. को संचालित करने के बारे में प्रश्न पूंछे गये ।
इस दौरान जिन कार्मिकों द्वारा प्रष्नों के सही उत्तर तथा ई.वी.एम. को भली-भांति संचालित न कर पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रषिक्षण प्रदान कर रहे मास्टर ट्रेनर्स को निर्देष दिए गये कि जब तक पार्टी के पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम पूर्ण प्रषिक्षित न हो जाये तब तक उन्हें छोड़ा न जाये ।
आज के  प्रषिक्षण में पीठासीन अधिकारी 17, मतदान अधिकारी प्रथम 16, मतदान अधिकारी द्वितीय 29, मतदान अधिकारी तृतीय 26, अनुपस्थित थे, जिनके सम्बन्ध में उनके विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किये गए हैं।प्रषिक्षण स्थल पर ही मतदान कार्मिकों हेतु पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डालने की व्यवस्था की गई है जिसमें आज दिनांक 22/04/2019 को 830 मतदान कार्मिकों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया ।