भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      गोला उपनगर के भाजपा कैंप कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह पर उनके चित्र पर माल्यार्पण , पुष्प अर्पित व नमन कर धूमधाम से जयंती समारोह मनाया और उनके बताए गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया , शुक्रवार को आयोजित जयंती समारोह के बतौर मुख्य अतिथि नित्यानन्द मिश्र ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रखर राष्ट्रवादी एकात्म मानववाद अंत्योदय के प्रणेता महान विचारक व सौम्य स्वभाव के धनी रहे वे समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के उत्थान के बारे में सदैव चिंतित रहते थे हम सभी कार्यकर्ताओं का यह उत्तर दायित्व है कि ऐसे मनीषी के विचारों को आत्मसात कर आगे चले संचालन करते हुए जिला संयोजक स्थानीय नगर निकाय के शत्रुघ्न कसौधान ने कहा कि वे जीवन भर समाज के हितों के लिए हमेशा  संघर्ष करते रहे और इसी संघर्ष के दौरान ही उनकी मौत हो गई कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र नाथ दुबे , उदय शंकर गुप्ता आदि ने पं. जी के विचारों पर प्रकाश डाला , अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गोला देवेश निषाद ने कि इस मौके पर विनोद तिवारी , सभासद सुदर्शन कसौधन , वीरेंद्र मालाकार , उदयशंकर गुप्ता , इमरान अंसारी , संजय मद्धेशिया  , बबलू सोनकर , पवन शुक्ला , संजय मद्धेशिया , निलेश दुबे , ऋषिकेश साहनी , कैलाश पासवान , अर्जुन सोनकर  सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे   |