बेसहारों का सहारा बनी राजस्थानी संस्थाएं

ठाणे ।   पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने तबाही मचा दिया है , वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से देश में लकडाउन का आदेश जारी कर दिया है जिसका पालन करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में नियम लागू कर दिया है , जिसके कारण रोजाना मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन अब बंद होने के कारण भूखों मरने की स्थिति हो गई है  ।

लेकिन अब इनका मसीहा बनकर अखिल भारतीय राजस्थान विकास परिषद व जैन सोशल ग्रुप की ओर से लगभग 12 सौ जरूरतमंदो के लिए तैयार भोजन वितरण सुबह और शाम को किया जा रहा है , संस्था पूरे साल भर में कई सामाजिक, धार्मिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम समय-समय पर करते रहती है , संस्था के पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताया कि इस संकट की घड़ी में यह सेवा जारी रहेगीं  ।