बोर्ड की बैठक न कराए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री से शिकायत :- अजय सिंह

नौतनवां / महाराजगंज |     आज नौतनवां से अजय सिंह ने कहा कि नौतनवां के मासिक बोर्ड की बैठक को लेकर नगर पालिका परिषद नौतनवां संबंध में अधिशासी अभियन्ता नौतनवां वीरेंद्र कुमार राव से कहे जाने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया नगरपालिका के सभासदों की बोर्ड बैठक कराए जाने के बारे में उच्च अधिकारी नौतनवा कई बार पत्र लिखा गया परन्तु बोर्ड बैठक नहीं कराई गई मै भाजपा का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत सभासद हूं परन्तु शपथ ग्रहण के बाद महीने बीत जाने के बावजूद आज तक नगर पालिका बोर्ड की कोई बैठक नहीं कराई गई वस्तुस्थिति यह है कि पिछले तीन वर्षों से नगर पालिका बोर्ड की बैठक आज तक यह हुए ही नहीं , पूर्व सपा सरकार में तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खान क चहेता चेयरमैन गुड्डू खान आखड भ्रष्टाचार में डूबा है और पिछली सरकार में आजम खान के संरक्षण में इस नगर पालिका में करोड़ो रुपए की हेरा – फेरी भी की गई है आपने कुकूत्य पर पर्दा डालने के उद्देश्य चेयरमैन और उसके सहयोगी कतिपय सभासद बीना बोर्ड की बैठक कराये घर बैठे प्रस्ताव पास करा लेते हैं तथा नगर पालिका के कर्मचारियों उन सभासादों के घर जा कर रजिस्टर्ड पर हस्ताक्षर करा लेता है तथा विगत तीन वर्षों से ई.ओ. विरेंद्र राव नगर अध्यक्ष के सह पर उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और उन्होंने यह भी कहा कि मैंने मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सासन लखनऊ से उनकी जांच संरक्षण अधिकारी से करवाने की मांग की है |

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट