महाव नाला और चंदन नदी बाढ़ से पीड़ित लोगों का समीर त्रिपाठी ने जाना हाल 

रतनपुर / महाराजगंज |  316 विधानसभा नौतनवा पूर्वी मंडल के अंतर्गत महाव नाला व चंदन नदी बाढ़ से प्रभावित असुरेना , बिशनपुरा , दोगहरा , देवघट्टी , हरपुर , नरायनपुर , कचरिहवा , जिगिनिहवा , खरहाव जंगल , खैराटी ,  डगरूपुर इत्यादि गांवो का दौरा किया गया और लोगों की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र जिलाधिकारी , उप जिलाधिकारी को अवगत करवाया गया और बाढ़ बचाव कार्य फसल नुकसान व रिहायशी मकानों को विभाग द्वारा मुआवजा नुकसान दिलवाने व तटबंध कार्य जल्द से जल्द हो जावे ये बात कहीं गई और लोगों को विश्वास दिलाया गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता विधानसभा प्रत्याशी समीर त्रिपाठी , मंडल अध्यक्ष बाबू नंदन शर्मा , जिला कार्यसमिति सभासद अजय सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण शंकर , मंडल महामंत्री राजू चौधरी गजाधर दुबे , प्रधान प्रतिनिधि सीजू कनौजिया , गगन पांडे , धीरज शुक्ला , अमित वर्मा , संतोष यादव जी , गणेश रौनियार , बलवंत यादव , सुरेंद्र गुप्ता , बीडीसी लाल बहादुर चौधरी आदि उपस्थित कार्यकर्ता गण मौजूद रहे |

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट