एडीजी ने सोनौली बॉर्डर का किया दौरा

सोनौली / महाराजगंज |     अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने भारत नेपाल सीमा का अतिसंवेदनशील बॉर्डर सोनौली का बुधवार को दौरा किया तथा सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक निर्देश भी दिया , अपने दौरे में उन्होंने नो मैंस लैंड , कस्टम ऑफिस , इमीग्रेशन कार्यालय , एस.एस.बी. ऑफिस , एवं पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के उपरांत उन्होंने भारत नेपाल के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की तथा सुरक्षा संबंधी कई आवश्यक निर्देश भी दिए बैठक के उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अयोध्या में 5 अगस्त को शिलान्यास के कार्यक्रम को देखते हुए भारत नेपाल सीमा से असामाजिक तत्वों के घुसपैठ का इनपुट मिला हुआ है जिसके क्रम में सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है उन्होंने सभी आने जाने वाले राहगीरों और वाहनों की कड़ी से कड़ी चेकिंग करने का निर्देश सुरक्षा एजेंसियों को दिया उन्होंने कहा कि सीमा पर किसी भी तरह की आवांछनीय तत्वों की घुसपैठ रोकने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां अपनी चौकशी बनाए रखें किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो आवश्यकता पड़ने पर उच्चाधिकारियों को भी सूचना से अवगत कराएं निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी जसबीर सिंह , क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह , सोनौली इंसपेक्टरआशुतोष कुमार सिंह , चौकी प्रभारी अशोक कुमार , कस्टम , इमीग्रेशन एवं एस.एस.बी. के अधिकारी के अलावा नेपाल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे   |

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट