ठाणे यातयात पुलिस ने की एक महीने में सवा तीन करोड़ के दंड वसूल 

ठाणे |        परिवहन नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान द्वारा किए गए दंड की वसुली करने के लिए ठाणे परिवहन पुलिस द्वारा चलाए गए मुहिम के प्रथम महीने में ही लगभग सवा तीन करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है परिवहन नियम उल्लंघन के 96,082 प्रकरणों के अनुसार वाहन चालकों ने दंड भरा है परिवहन नियम उल्लंघन करनेवाले वाहनचालकों के विरुद्ध पुलिस ने 14 फरवरी 2020 से ई चालान बनाने की शुरुवात की थी , 13 दिसम्बर 2020 तक लगभग 10 से 50 हजार वाहन चालकों के विरूद्ध नियमभंग करने के लिए ई चालान बनाया गया था , जिसका दंड रकम 26 करोड़ रुपये थे , जिसे वाहनचालक नहीं भर रहे थे तथा नियम भंग करने के लिए उनकी हिम्मत बढ़ती जा रही थी , वाहनचालकों में नियम का पालन करने की प्रवृत्ति बढ़े तथा सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें इसलिए यातायात पुलिस के उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने ई चालान के दंड वसूली के लिए 1 दिसम्बर 2020 से जोरदार मुहिम चालू की , जिसके अन्तर्गत एक महीने में 3 करोड़ 23 लाख 94 हजार 450 रुपयों के दंड की वसूली की जा चुकी है , जिसमे कार्ड के माध्यम से 39 हजार 168 प्रकरण में 1 करोड़ 52 लाख रुपयों का दंड वसूला गया है , जिसमें 56 हजार 916 वाहन चालकों ने कैश द्वारा 1 करोड़ 61 लाख रुपयों के दंड को भरा हैं उपायुक्त पाटिल ने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत होने वाली कार्यवाई ऐसे ही शुरू रहेगी तथा उन्हीने सभी वाहनचालकों को उनके दंड को जल्द ही भर देने का आवाहन किया , ठाणे पुलिस आयुक्तालय में ठाणे परिवहन पुलिस के 18 विभाग कार्यरत है जिसमे नारपोली विभाग में सर्वाधिक 40 लाख 37 हजार रुपयों के दंड वसूला गया है साथ ही कल्याण ( 29 लाख 15 हजार ) , उल्हासनगर ( 27 लाख 59 हजार ) , कलवा ( 26 लाख 55 हजार ) रुपयों की वसूली इन विभागों में कई गई है , साथ ही उपायुक्त पाटिल ने यह जानकारी दी की वाहनचालकों ने कब कहा और किस परिवहन नियम का उल्लंघन किया है इसकी पूर्ण जानकारी सभी को ई चालान पोर्टलपर मिल जाएगी , उसपर दंड की रक्कम भी दी गई है जिसे भरने के लिए परिवहन विभाग द्वारा चार विभिन्न पर्याय दिए गए हैं इन पद्धतियों के उपयोग से भरें ई चलानचा दंड ठाणे शहर परिवहन विभाग में ५९ अधिकारी और हवलदारों के पास ई चलान मशिन है महाराष्ट्र के किसी भी चलान की बाकी रक्कम कैश अथवा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से उस मशीन द्वारा भरा जा सकता हैं        |

www.mahatraffic challan.gov.in इस वेबसाट पर अपने वाहन तथा चालान क्रमांक डालने पर तत्काल दंड की शुल्क दिख जाएगी। तथा उस साइड के माध्यम से भी दंड की रक्कम भरी जा सकती है।पेटीएम अँप में रिचार्ज और बिल पेमेंट इस पर्याय पर क्लिक करने के बाद चलान नाम के टैब पर करने के बाद Traffic Authority पूछे जाने के पर महाराष्ट्र ट्राफिक पुलिस इस पर्याय को चुने तथा उसके बाद वाहन अथवा चलान क्रमांक दर्ज करने पर अपने दंड की रक्कम दिख जाएगी तथा वहां से भी यह रक्कम भरी जा सकती है Mahatriffic App , Mum traffic App में My Vehicle इस टँबपर क्लिक करके अपने गाडी का रजिस्ट्रेशन करें तथा उसके बाद My E challan में अपने गाडीपर कितने रुपये का दंड है यह दिख जाएगां जिसके बाद चलानपर क्लिक करके उसे भरा जा सकता है       |