भदोही उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा का कोटेदारों के ऊपर चला हंटर 

भदोही ।   लाकडाउन में खाद्यान वितरण को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह गंभीर हो गए हैं , राशन वितरण में शिकायत मिलते ही अधिकारी जांच कराकर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं , इसी क्रम में भदोही उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने अब तक 15 कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया , 9 कोटेदार के खिलाफ F • I• R• दर्ज कराया गया है , और वही 2 कोटेदार पट्टी बजाव व नरोत्तम पुर को दस – दस हजार का जुर्माना भी लगाया गया , कार्ड धारकों को खाद्यान लेने में दिक्कत ना हो इसलिए इन दुकानों को दूसरे से संबद्ध कर दिया , उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि पहली शिकायत अभोली ब्लाक के सदोपुर गांव से मिला था , आरोप था कि कोटेदार राशन वितरण में अनियमितता करता है और ग्रामीणों से विवाद करने पर उतारु हो जाता है ।

एसडीएम ने की कोटे की 15 दुकान निलंबित 

कोटेदार ई पास मशीन घर के पीछे चलाता था , दुकान पर रेट लिस्ट भी नहीं था , जब एआरओ व सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच के लिए भेजा गया , तो शिकायत सही होने पर डीएम को रिपोर्ट भेज दिया गया था , इस कोटे को निलंबित कर इसे परउपुर से संबद्ध कर दिया गया , दूसरी शिकायत भदोही ब्लाक के जमुनीपुर के कोटेदार का मिला था , टीम जांच को भेजा गया तो आरोप सही मिला , दुकान को सस्पेंड कर इसे मोढ़ से संबद्ध कर दिया गया , इसी तरह 15 कोटे की शिकायत मिली थी , जिसमे कोटेदार गलत पाया गया था कही पर घटतौली तो , कही पर स्टाक कम मिला ,कही ई पोस मशीन से मिलान करने के बाद स्टाक वितरण के बाद भी बहुत ज्यादा मिला था , जिससे कोटे की दुकान को निलंबित कर दूसरे से संबद्ध कर दिया गया , जबकि 3 और कोटे की दुकान पिपरीस, अठगोडवां, वेदमनपुर की भी ऐसी शिकायत मिली थी , लेकिन वहां पहुंचने के बाद देखा गया कि कोटेदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी कार्ड धारक को सुचारू रूप से राशन का वितरण कर रहा था और स्टॉक भी चेक किया गया तो स्टाक सही मिला और जो शिकायतकर्ता द्वारा जो आरोप था कि कोटेदार घाटतौली करके कम राशन देता है और अवाज उठाने पर कार्ड धारकों से मारपीट करने पर उतारु हो जाता है , यह आरोप भी बिल्कुल गलत पाया गया ।
उप जिलाधिकारी ने बताया की यह तिन कोटे की दुकान पिपरीस ,अठगोडवां, वेदमनपुर है,  जिसकी रिपोर्ट में जांच सही मिला तो डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है , बताते चलें कि जनपद वासियो का कहना है की अब तक भ्रष्ट व दबंग कोटेदारों के खिलाफ जनपद में यह सबसे बड़ी कार्यवाही है , वही कुछ जनपद वासियों का कहना है कि हमारा तो न्याय के ऊपर से पुरा विश्वास ही उठ गया था लेकिन ऐसे न्याय प्रिय उप जिला अधिकारी आशीष मिश्रा के आने के बाद से फिर से हम लोगों की अंदर एक नई उम्मीदें जाग उठी हैं , वही ऐसे अधिकारियों के आने के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त दबंग किस्म के लोगों के अंदर है भय व्याप्त हो रहा है ।