गुरुनानक जन्मोत्सव की धूम

नौतनवां (महराजगंज) श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में समूह सिंख संगत एवं गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु पर्व के अवसर पर आज सोमवार को गुरूसिंह सभा गुरूद्वारा से दोपहर को भव्य शोभायात्रा निकाला गया , जो नगर के हनुमान चौक, पुरानी नौतनवां, रेलवे स्टेशन, भगत सिंह चौक, गांधी चौक होते हुये पुनः नगर में स्थित गुरूद्वारा में पहुंच कर समाप्त हो गया   ।

शोभायात्रा में पंजाब से आयी गतका टीम ने अपनी कला से सभी को आश्चर्य चकित कर दिया , शोभा यात्रा में सिख समुदाय के बच्चो द्वारा विभिन्न तरह की झांकियों को प्रस्तुत कर रहे थे , स्टेशन चौराहे पर पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी कार्यालय के सामने चेयरमैन नौतनवां गुड्डू खान द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों का सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली तथा विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी ने स्वागत करते हुए फल वितरण किया  ।

शोभा यात्रा में पंच प्यारे सहित कई झांकियां आकर्षक का केंद्र रही , श्री गुरुग्रंथ साहिब को फूल मालाओं से रथ को सजाया गया था , सिख समुदाय के लोग पूरे सड़क को पानी से धुलकर और झाडू लगाकर साफ कर रहे थे , श्री गुरु ग्रंथ साहिब रथ के पीछे महिलाएं श्री गुरु नानक देव जी का भजन, कीर्तन, सबद गा रही थी , शोभायात्रा में महराजगंज केे सांसद पंकज चौधरी उपस्थित रहे    ।

पंच प्यारे का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया , गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार सरदार परमजीत सिंह, सरदार रणजीत सिंह, सरदार रंजीत सिंह, सरदार रंजीत सिंह गांधी, सरदार पप्पू सिंह, सरदार विक्की सिंह, सरदार रम्मी सिंह, सरदार सहेन्दर सिंह, सरदार कवलजीत सिंह, सरदार बंटी सिंह, सरदार. अमरिंदर सिंह, सरदार सत्यपाल सिंह, सरदार दलबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित रहे  ।