भदोही में भूखे-प्यासे ‘राहगीरों’ के लिए ‘मददगार’ रहे युवा समाजसेवी 

भदोही  ।  लाॅकडाऊन की वजह से दूसरे राज्यों से अपने राज्य जा रहे लोगों को इस समय काफी लोग सहायक साबित हो रहे है , और अपने शक्ति के अनुसार राहगीरों को भोजन पानी की व्यवस्था करके एक मिशाल पेश कर रहे है , इससे बेशक भूखे प्यासे राहगीरों को यह सहयोग काफी सहायक साबित हो रहा है , एक ऐसा ही नजारा बुधवार को भदोही जिले के महराजगंज में देखा गया जहां युवा समाजसेवियों ने आने-जाने वाले राहगीरों को प्रेम से बुलाकर नि:शुल्क भोजन व पानी दे रहे है , लोग खाने के बाद अपने गन्तव्य को रवाना हो रहे है ।
औराई क्षेत्र के महराजगंज में बुधवार के युवकों ने लॉकडाउन के वजह से बाहर से आ रहे मजदूरों, राहगीरों के लिए पानी, पूड़ी सब्जी वितरण किया , इस पुनीत कार्य में व्यापारियों का भी काफी सहयोग रहा ,जिनमें मुख्य रूप से चिंटू चौरसिया, टिंकू अग्रहरि, सीताराम हलवाई, बिंट्टू, धीरू, हीरालाल और अनुज समेत कई लोगों का सहयोग रहा ।