भदोही में सोमवार को गुजरात से पहुंचे 56 परदेशी

भदोही /  संतोष तिवारी   ।  लाॅकडाऊन के मद्देनजर अन्य राज्यों से आने वालों का सिलसिला जारी है ,  शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को भोर में गुजरात प्रदेश से 56 यात्री बस से पहुंचे , गुजरात से भदोही पहुंचे मजदूरों ने बताया कि तीन हजार रूपये देकर प्रति व्यक्ति चार दिन में भदोही पहुंचा है , बताया कि यदि वहां की सरकार व्यवस्था करती तो हम लोग घर क्यों आते ?
लेकिन विवशता वश घर आ रहे है , बताया कि हम लोग एक बार अपना चेकअप करा लिये है ,और फिर यहां चेकअप करायेंगे , फिर जैसा निर्देश होगा वैसा पालन करेंगे , मजदूरों ने तो यहां तक कहा कि जैसे इतना दिन लाॅकडाऊन का पालन कर लिये है वैसे 14 दिन का और पालन करेंगे , मालूम हो कि सभी 56 लोगों को जिला चिकित्सालय चेतसिंह में जांच के लिए रोका गया है , जांच के बाद उनको उनके घर भेजा जायेगा , लाॅकडाऊन का तीसरा चरण प्रारम्भ हो गया है और भदोही जिला में शासन प्रशासन के तरफ से सख्ती बरती जा रही है जिससे किसी भी तरह की लापरवाही सामने न आये , जिले में इधर कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों से प्रशासन के कान खडे हो गये है , और प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही या मनमानी के पक्ष में नही है , इसीलिए सभी को प्रशासन के सहयोग में सदा साथ रहना चाहिए और बताये गये दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए ।