बिहार जा रहे बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर घायल, एक की हालत गंभीर

भदोही । लाॅकडाऊन में जहां लोग अपने घरों में बैठे है वही कुछ ऐसे भी लोग है जो अपने घर से अभी दूर है और किसी भी तरह अपने घर परिवार के साथ रहने की आशा से हजार किलोमीटर की दूरी तय करने से संकोच नही कर रहे है , यह सफर चाहे किसी भी साधन से, बाइक से, साइकिल से या पैदल भी लोग पूरी करते दिख रहे है , लेकिन इन्ही में से कुछ ऐसे भी लोग है जो या तो हादसों या अन्य कारणों से घर नही पहुंच पा रहे है , अपने घर पहुंचने के पहले कुछ लोग समस्याओं से जूझ रहे है , एक ऐसा ही नजारा गोपीगंज में देखने को मिला जहां दो युवक बाइक से दिल्ली से चले और बिहार के कटिहार जाना चाहते थे  |
लेकिन दुर्भाग्य वश थकान या नींद की वजह से उनकी बाइक सडक की डिवाइडर से टकरा गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये , टकराने के बाद दोनों युवक सडक के किनारे बने नाले में जा गिरे , घायल युवकों में कटिहार का सकलैन और दानिश है , घटना की जानकारी होने के बाद दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया , आखिर इस तरह की समस्या से लोग कब तक दो चार होते रहेंगे ?
लाॅकडाऊन का तीसरा चरण प्रारम्भ हो गया है , और दूसरे राज्यों से आने वाले परदेशियों का सिलसिला तेजी से बढता दिख रहा है  |