भदोही में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड रही धज्जियां

भदोही ।  सरकार और प्रशासन के सख्ती के बावजूद भी जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है , जब पुलिस के जवान रहते है तो लोग दूरी बनाकर खडे रहते है लेकिन पुलिस के हटते ही लोग मनमानी करने लगते है , खासकर जिले में बैंकों और दुकानों पर इसकी धज्जियां लोग बेखौफ होकर उडा रहे है , सरकार द्वारा लाॅकडाऊन में ढील की वजह से और भी लोग लापरवाही भरे कार्य करते दिख रहे है ।
बुधवार को जिले के कई बैंको पर ऐसा नजारा देखा गया जैसे लग रहा था कि लाॅकडाऊन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोई निर्देश ही नही है और लोग मनमानी रूप से कतार में एक दुसरे के पास खडे है , जिले में इस तरह की लापरवाही कभी भी बडी समस्या को जन्म दे सकता है लेकिन लोग है कि अपने आगे किसी के बात का ध्यान ही नही देते है , जिला की पुलिस और प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने में सख्ती बेहद जरूरी है , नही लोग अपने थोडे से लाभ के चक्कर में जिले को संकट में डाल सकते है ।