रोस्टर के कन्फ्यूजन में खुली दुकानों को प्रशासन ने कराया बंद

कौड़ीराम / गोरखपुर |  प्रशासन द्वारा निर्धारित शनिवार और रविवार के लॉकडाउन को छोड़कर दुकानें खोलने के आदेशानुसार कौड़ीराम के व्यापारियों द्वारा दुकानें खोलीं गईं थी , जिसको स्थानीय प्रशासन द्वारा बंद कराया गया जिससे स्थानीय दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है , प्रशासन का कहना है कि पुराने रोस्टर के अनुसार ही दुकानें खुलेगीं वहीं व्यापारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार व रविवार पूर्ण लॉकडाउन को छोड़कर दुकानें खोलने का आदेश दिया गया है , अगर पुराने रोस्टर के अनुसार दुकानें खुलती है तो सोमवार , बुधवार , शुक्रवार को रोस्टर वाले तो दुकानें खोल लेंगे , लेकिन मंगलवार , बृहस्पतिवार व शनिवार वाले रोस्टर में शनिवार को पूर्ण लॉक डाउन के चलते दुकानें कैसे खुलेंगी ? इसको प्रशासन को बताना चाहिए |

वहीं संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष विश्वम्भर पांडेय ने बताया कि कंफ्यूजन में जो दुकानें खुली थी उसको स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बंद कराया गया है लेकिन व्यापार मंडल यह मांग करता है कि प्रशासन को 5 दिन लगातार दुकानें खोलने के लिए जल्द ही आदेश देना चाहिए , नहीं तो दुकानदार रोस्टर के हिसाब से शनिवार को कैसे दुकान खोलेंगे यह प्रशासन को बताना चाहिए , संयुक्त व्यापार मंडल के संगठन मंत्री राज बहादुर राय ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार 2 दिन पूर्ण लॉकडाउन को छोड़कर दुकानें खोलने की व्यापार मंडल मांग करता है और हम लोग व्यापारी हित के लिए व्यापारियों के साथ हैं , वहीं कौड़ीराम के व्यापारी विनय सेठ , पवन जायसवाल , रमेश वर्मा , कन्हैया चौरसिया आदि ने प्रशासन से मांग की है कि 5 दिन दुकानें खोलने की व्यवस्था की जाए  |