भारतीय किसान यूनियन ने इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों के गोरखपुर – नौतनवा रेल मार्ग पर पुनः संचालन के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन 

महाराजगंज , फरेंदा / पंकज मणि त्रिपाठी |     आज दिनांक 25 नवंबर 2020 को भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव और जिलाध्यक्ष महाराजगंज के नेतृत्व में इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों को पुनः गोरखपुर – नौतनवा रेल मार्ग पर चलाए जाने हेतु आनंद नगर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक को पत्रक दिया , जनता के आवागमन हेतु ट्रेन यात्रा सुलभ , सस्ती और सुरक्षित मानी जाती है नेपाल राष्ट्र से सटा हुआ यह क्षेत्र जहां जनता के लिए गोरखपुर और अन्य बड़े शहरों को जाने के लिए यह सबसे सुगम मार्ग है कोरोना महामारी के चलते इस रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद होने से लोगों को आवागमन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शासन ने भी जनहित को देखते हुए बाजार आवागमन एवं सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं का संचालन शुरू कर दिया है और कुछ ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है नियमबद्ध तरीके से नौतनवा – गोरखपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन जनहित में अति आवश्यक है मंडल सचिव आशीष अग्रहरी और सुरेश चंद साहनी ने बताया कि अगर ट्रेनों का संचालन जल्द ही नहीं शुरू किया गया तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे , इस ज्ञापन के दौरान ओमप्रकाश मौर्य , रामकेवल , रिजवान , राजू शाहनी , सुदर्शन आदिें काफी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित रहे      |