शहर में यातायात समस्या को लेकर मनपा आयुक्त ने की समीक्षा बैठक 

ठाणे |      मेट्रो सहित विभिन्न परियोजनाओं के शुरू होने की वजह से ठाणे शहर में यातायात समस्या विकट हो गया है इस समस्या को कम करने के लिए बुधवार को मनपा आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई , बैठक में आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने कहा कि मनपा प्रशासन और यातायात पुलिस विभाग को समन्वय के साथ काम करना पड़ेगा तभी इस ट्रैफिक को कम किया जा सकता है उन्होंने कहा कि पार्किंग , स्पीड ब्रेकर , नो पार्किंग , नो एंट्री सूचना दर्शक लगाने के साथ ही लावारिस वाहनों को सड़कों से हटाने आदि काम को प्रमुखता से करना पड़ेगा , उन्होंने इस पर गंभीरता से काम करने का आदेश देते हुए कहा कि यातायात पुलिस की मदद से ही शहर के सभी मार्गों को खाली किया जा सकता है उन्होंने यातायात पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल के साथ सभी सहायक आयुक्तों को इस पर अमल करने का सुझाव और आदेश दिया है     |

उल्लेखनीय है ठाणे शहर यातायात जाम समस्या लोगों के लिए सिरदर्द हो गया है इस समस्या को हमेशा के लिए दूर करने के लिए मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने बुधवार को यातायात पुलिस विभाग और मनपा अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक बुलाया था , इस समीक्षा बैठक में ट्रैफिक समस्या से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई , मनपा आयुक्त शर्मा ने कहा कि स्पीड ब्रेकर तैयार करने , शहर में पार्किंग का प्रबंधन करने , कार पार्किंग का प्रबंधन , नो पार्किंग , नो एंट्री का बोर्ड लगाने , लावारिस वाहनों को ठिकाने लगाने , जेब्रा क्रॉसिंग के साथ सर्विस रोड को पूरी तरह रिक्त करने आदि पर तत्काल काम करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया , मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि शहर में आबादी के साथ ही वाहनों की संख्या में भी बेतहासा वृद्धि हो रही है इसके चलते शहर में लोगों को भारी ट्रैफिक जाम समस्या से जुझना पड़ रहा है इसके साथ ही शहर के सर्विस रोड को भी अवैध पार्किंग से मुक्त करने की मांग हो रही है इसे देखते हुए आयुक्त ने तत्काल सर्विस रोड को खाली करने का आदेश सभी प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्तों को दी , इसके साथ ही प्रभाग समिति स्तर पर ट्रैफिक समस्या को लेकर समीक्षा लेते हुए आयुक्त डॉ. शर्मा ने दुपहिया वाहनों के लिए पी – 1 , पी – 2 साईंन बोर्ड , कार पार्किंग साईंन बोर्ड , नो पार्किंग , नो एंट्री बोर्ड लगाने , यातायात विभाग के माध्यम से तैयार किए गए कंटेनर में शौचालय का प्रबंध करने , पेयजल का प्रबंधन करने , सड़कों को कबाड़ और लावारिस वाहनों , फेरीवालों के चलते यातायात समस्या , विभिन्न स्थानों पर पीला और सफेद पट्टियों को नए सिरे से मारने , जेब्रा क्रॉसिंग , स्पॉट लाईट , स्पीड ब्रेकर , पे एंड पार्क , टी.एम.टी. बस स्टॉपों पर बसों को खड़ा करने के लिए बॉक्स तैयार करने आदि कामों को तात्काल पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया , बैठक में यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल , मनपा के अतिरिक्त आयुक्त एक गणेश देशमुख के साथ यातायात विभाग और मनपा प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे    |