ठाणे शहर में पुरानी व जर्जर इमारतों का होगा पुनर्विकास 

ठाणे ।  मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर नगरविकास विभाग ने लगातार एक से एक निर्णय लिए है मुम्बई को छोड़कर पूरे राज्य में एकात्मिक विकास नियंत्रण नियमावली को मंजूरी देने के दुसरे ही दिन ठाणे में जून व खतरनाक इमारतों का पुनर्विकास मार्ग प्रशस्त किया है साथ ही नगरविकास विभाग ने ठाणे महापालिका द्वारा दिए गए 6 मिटर के सड़क की चौड़ाई 9 मीटर तक बढ़ाने के प्रस्ताव को भी हरि झंडी दिखा दी है , जिसके कारण ठाणे में विशेषत शहरों में जुने व खतरनाक इमारतों का पुनर्विकास किया जाएगा जिससे हजारों नागरिकों को दिलासा मिलेगी तथा यह प्रस्ताव पारित होने के कारण ठाणे महापौर म्हस्के ने ठाणे पालकमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त किया है , शहर की सड़कें जूनी होने के कारण जून व खतरनाक इमारतों के पुनर्विकास में अड़चनें आ रही थी ।
इंसेंटिव्ह एफएसआय, टीडीआर अन्य का लाभ न ले पाने के कारण इन इमारतों के पुनर्विकास का कार्य रुका हुआ था जिसके कारण पिछले कई सालों से ठाणे के कुछ नागरिक खतरनाक इमारतों में अपने जान मुट्ठी में लेकर अपना जिवनव्यापन कर रहे थे इस मुद्दे के लिए अनेक लोग पालकमंत्री से मिलकर सड़क को चौड़ा करने की मांग कर रहे थे जिसे ध्यान में रखते हुए नगरविकास ने महापालिका के 6 मीटर सड़क को 9 मीटर चौड़ा करने के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए अंतिम निर्णय के लिए शासन की ओर भेज दिया हैं , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर ठाणे के जून व खतरनाक इमारतों के पुनर्विकास करने का आदेश दिया है तथा राज्य शासन के लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय से ठाणे शहर में आनन्द का वातावरण है जिसके लिए महापौर ने ठाणेकारों की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री व ठाणे के पालकमंत्री को आभार व्यक्त किया ।