भाविसे ने दी ७५ कोरोना वीरों को सलामी

ठाणे |        भारतीय विद्यार्थी सेना , ठाणे जिला तथा बालकूम शिवसेना शाखा की ओर से ठाणे के बालकूम में कोरोना संकट के समय लागातार सेवा देने वालों का भव्य सत्कार किया गया , उन्हें कोरोना योद्धा के तौर पर पुरस्कृत कर सन्मानित किया गया , कोरोना योद्धा पुरस्कार देने के साथ ही उन्हे निजी स्तर पर उपहार भी कार्यक्रम के आयोजक की ओर से दिए गए , इस कार्यक्रम का आयोजन ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में भाविसे के ठाणे जिला संगठक और जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील पाटील तथा बालकूम शिवसेना शाखाप्रमुख संतोष भोईर तथा सुनील भोईर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था , बालकूम में सेवा देनेवाले मनपा संचालित अस्पतालों के डॉक्टर , नर्स , वार्डबॉय , आशा सेविका , लिपिक , सिपाही , बालकूम परिसर के चर्चित डॉक्टरों , मनपा के सफाई कागारों , आरोग्यसेवक , श्मशानभूमि मे अंतिम संस्कार करनेवाले कर्मचारियों सहित कुल ७५ लोगों को कोरोना योद्धा पुरस्कार से सन्मानित किया गया      |

इस अवसर पर ठाणे की उपमहापौर पल्लवी कदम , गटनेता नगसेवक दिलीप बारटक्के , वरिष्ठ नगरसेवक देवराम भोईर , संपदा गडकरी , माजिवाडा प्रभाग समिति अध्यक्ष भूषण भोईर , जी.पी. पारसिक बैंक व्यवस्थापक बलिराम भोईर , उपविभागप्रमुख अनिल पलटणकर आदि उपस्थित थे , सभी आगंतुकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए आयोजक को धन्यवाद दिया , कार्र्यक्रम का सूत्रसंचालन बंटी देसाई तथा मकंरद सारोलकर ने किया , इसके साथ ही कोरोना वीरों को बैग , गृहोपयोगी वस्तुएं , जीवनाश्यक वस्तुएं , दाल , चीनी और चायपत्ती उपहार स्वरुप दिए गए जबकि हल्दी , कुमकुम आयोजन में शामिल सभी महिलाओं को भी घरेलू उपयोग में आनेवाली वस्तुएं उपहार के तौर पर दी गई          |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *