मच्छरों को लेकर आक्रोशित हो रही महिला शक्ति

ठाणे | ठाणे मनपा के प्रभाग क्रमांक 2 में मच्छरों का आतंक काफी बढ़ गया है जिससे लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं गटर और नालों में मच्छरों का भरमार है दवाओं का नियमित छिड़काव नहीं किए जाने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं इस मामले को लेकर स्थानीय महिलाएं काफी आक्रोशित नजर आ रही हैं तथा ठाणे मनपा प्रशासन से उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप कर तुरंत दवाओं के छिड़काव की मांग की है साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि दवाओं का छिड़काव शीघ्र नहीं किया गया तो महिलाएं विरोध आंदोलन करने को विवश हो जाएंगी , इस बारे में जानकारी देते हुए मां फाउंडेशन की अध्यक्षा और ठाणे शहर की वरिष्ठ समाजसेविका प्रेमा ठाकुर ने बताया है कि पातली पाड़ा और डोंगरी पाड़ा में मच्छरों के आतंक के कारण गंभीर स्थिति बनी है एवं लोग बड़ी संख्या में बीमारी का शिकार हो रहे हैं कोरोना के कारण लोग परेशानी झेल रहे हैं तो दूसरी ओर मच्छरों के आतंक से वह मुक्त नहीं हो पा रहे हैं इस बात की जानकारी देते हुए ठाकुर ने बताया कि उन्होंने ठाणे महापौर नरेश म्हस्के और मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा को इस बारे में लिखित निवेदन दिया है |

निवेदन में इस बात का जिक्र किया गया है कि जारी बारिश के कारण परिसर में जलजमाव की समस्या तो रहती ही है साथ ही यहां के गटर और नालों की उपेक्षा हो रही है ठाणे मनपा के प्रभाग क्रमांक दो के अंतर्गत आने वाले परिसर पातलीपाडा़ , डोंगरीपाड़ा , वामन नगर , किंग कोंग नगर , इंदिरा पाड़ा आदि परिसरों की स्थिति मच्छरों को लेकर काफी संवेदनशील है मच्छरों के कारण मलेरिया वायरल फीवर आदि का प्रसार हो रहा है सबसे दुख की बात है कि बारिश आने के पहले और उसके बाद से लेकर अब तक परिसर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया है स्थिति ऐसी है कि यदि दिन में भी लोग घर के दरवाजे खुले रखे तो सैकड़ों मच्छरों का काफिला घर में घुस आता है महापौर नरेश म्हस्के और ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से प्रेमा ठाकुर ने आग्रह किया है कि प्रभाग क्रमांक 2 के कई परिसरों में मच्छरों के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है वे मनपा के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दें कि प्रभाग क्रमांक 2 में जल्द से जल्द कीटनाशक और मच्छर नाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए ताकि लोगों को मच्छरों के आतंक से मुक्ति मिल सके और यदि इस मामले में थोड़ी भी लापरवाही बरती गई तो मच्छरों के कारण सैकड़ों लोग किसी न किसी बीमारी का शिकार होंगे , उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि स्थानीय स्तर पर इस मामले की अनदेखी आगे हुई तो स्थानीय महिलाएं विरोध आंदोलन करने को विवश होंगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *