मजदूरों को गांव जान के लिए मिल रहा मुफ्त  मेडिकल रिपोर्ट

ठाणे |  पुरे देश में बढे लाकडाउन की वजह से मजदूरों की खराब  हालत को देखते हुए , मजदूरों को बिशेष ट्रेन से उनके गांव पहुंचाने के लिए सरकार ने कदम उठाया है एक फॉर्म के तहत लोगो डिटेल लिया जा रहा है जिसमे मेडिकल रिपोर्ट का एक अहम हिस्सा है जिसके लिए कई जगहों पर लम्बी कतारे देखने को मिली तो वही ठाणे स्थित कलवा पूर्व के आरोग्य क्लिनिक द्वारा लोगो को मुफ्त मेडिकल रिपोर्ट देने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है  |

आपको बता दे कि इस नेक कार्य को करने का जिम्मा  डॉ.राम विश्वकर्मा ने उठाया है वो इस नेक कार्य को अपने क्लिनिक से कर रहे है जिससे स्थानीय इलाके के लोगो को काफी मदद मिल रही है यह इलाका कलवा पूर्व  भास्कर नगर , कारगिल एवं बाघोबा नगर का है , उन्होंने यह भी बताया कि इस समय कोरोना महामारी से हमारा देश लग रहा है तो वही लाकडाउन की वजह से मजदूरों की हालत ख़राब होती जा रही जिसको देखते हुए सरकार लोगो को विशेष ट्रेन से लोगो के गांव भेज रही है , इसलिए हम जैसे डॉक्टर को आगे आकर लोगो की सेवा व मदद करनी चाहिए ताकि हम इस लड़ाई में जित हासिल कर सके  |