रतनपुर ग्राम पंचायत में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा कार्य शुरू

नौतनवा / रतनपुर / विजय गुप्ता |  नौतनवा ब्लाक के स्थानीय ग्राम पंचायतों रतनपुर मे लाक डाउन के बीच सरकार के दिशा निर्देश पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मनरेगा कार्य कराया जा रहा है जिससे मनरेगा मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई है बता दें कि लाक डाउन के कारण दिहाडी मजदूरों तथा मनरेगा मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई थी जिसे दूर करने के उद्देश्य से सरकार के दिशा निर्देश पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपानिया सहित अन्य ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है इससे जहां गांव के विकास को गति मिली है तो वहीं रोजगार की आस में बैठे मनरेगा मजदूरों ने भी राहत की सांस ली है  |

इस लाकडाउन में मनरेगा मजदूरों को रोजी-रोटी का जुगाड़ होने से उनके चेहरे पर खुशियां लौट आई हैं सरकार ने गांवों में मनरेगा कार्य कराए जाने के लिए शारीरिक दूरी बनाकर तथा चेहरे पर गमछा फेस मास्क लगाकर कार्य कराए जाने दिशा निर्देश दिया है मनरेगा मजदूर शंकर रामचंद्र रामधनी रामप्रीत हरिहर आशिक अली जयसिंह हैतुल्लाह चैतू आदि ने बताया कि बहुत दिनों से काम करने का मौका नहीं मिला था  |

जबकि मजदूरी करके परिवार का गुजारा चलता है काम नहीं मिलने से परिवार में भुखमरी का संकट बना हुआ था लेकिन मनरेगा कार्य शुरू होने से उम्मीद की किरण फिर से दिखने लगी है , इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि अकबर अली व रोजगार सेवक राजू तिवारी ने बताया कि कार्यस्थल पर हाथ धोने के लिए पानी दिया है और शारीरिक बनाकर मजदूर कार्य करने के लिए निर्देशित किए गए हैं |