अंजली यादव ने बढाया जिले का सम्मान

नौतनवां (महराजगंज)  ।   हमारे जीवन में माता-पिता के बाद सबसे महत्वपूर्ण स्थान हमारे गुरुजन का होता है,वो हमारे लिए भगवान् सामान होते है , गुरुजन ही हमे जिंदिगी जीने का तरीका बताते है , ये बाते आज नौतनवा स्थित क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने कही  और मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया,तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत बूके देकर किया गया   ।

कार्यक्रम का संचालन मिस प्रियंका जायसवाल ने सफलता पूर्वक किया , मुख्य अतिथि ने सन 2018-19 में हाईस्कूल परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली स्कूल की छात्रा अंजली यादव को शिल्ड देकर सम्मानित किया , कार्यक्रम मे बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने कहा कि “गुरुजन हमे हर मुश्किल परिस्थिति में आने वाली कठिनाइयों से लड़ना सिखाते है और इस विद्यालय ने कम पैसों में इन बच्चो को शिक्षित करने का जो नेक कार्य कर रहा है उसके लिए हम प्रबन्ध तंत्र को बधाई देते है   ।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विशप थॉमस थुरुथिमत्तम ने बताया कि “वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छत्राओ व उनके परिजनों को एक मंच के माध्यम से एक सम्मान जनक स्थान देना है और आज इस मंच पर बच्चो ने जो मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया है उसमें सर्व-धर्म सम्भाव का भाव देखने को मिलता है   ।

इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान,सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रति0 सुधीर त्रिपाठी,फादर एलेक्स,फादर विज्जु,फादर अब्राहम, फादर सी0वी0,सिस्टर जोसफी डिसिल्वा,सिस्टर लीमा,बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान,राजकुमार गौड़,शादाब अन्सारी, राजेश ब्वाएड,धीरेन्द्र सागर, रामनारायन गौतम के अलावा विभिन्न स्कूलों से आये हुए फादर-सिस्टर व छात्र- छत्राये व उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे।