मनपा अधिकारी हैं लेडीस बारों के गॉडफादर

ठाणे | ठाणे शहर में स्थानीय पुलिस प्रशासन और मनपा प्रशासन के संरक्षण में दर्जनों लेडीज बार सरेआम चल रहे थे , इस सच्चाई का पर्दाफाश की गई कार्यवाही के दौरान हुआ है इस संदर्भ में कांग्रेस के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष एडवोकेट विक्रांत चव्हाण ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उनका कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन संबद्ध पुलिस स्टेशनों में सेवारत अधिकारियों के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई कर सकता है तो ठाणे मनपा प्रशासन अपने अधीनस्थ अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है उनका कहना है कि सरेआम लेडीज बारों के चलने में जितना योगदान स्थानीय पुलिस का है उससे कम योगदान ठाणे मनपा के स्थानीय अधिकारियों का भी नहीं है इस आलोक में ऐसे  मनपा अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए |

ठाणे मनपा प्रशासन पर तीखा प्रहार करते हुए चव्हाण का कहना है कि कोरोना संकट के समय सायं 4:00 बजे तक ही व्यवसायिक गतिविधियां चलाने की अनुमति है लेकिन इसके बाद भी लेडीज बारों का चलना गंभीर चिंता का विषय है एक ओर मनपा प्रशासन छोटे – मोटे दुकानदारों पर कार्रवाई कर वाहवाही दिखाता रहा है तो वही लेडीस बारों को उनका अभयदान मिलता रहा है उसी का परिणाम है कि देर समय तक चलने वाले लेडीज बारों पर इसके पहले किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई , इस मामले को ठाणे मनपा आयुक्त डॉक्टर विपिन शर्मा गंभीरता से लें , प्रभाग अधिकारियों के खिलाफ वह कठोर कदम उठाएं इसके पहले भी ऐसे अधिकारियों ने ठाणे शहर में अवैध निर्माणों को संरक्षण देकर बड़े – बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं और अवैध निर्माणों के पुख्ता साक्ष्य दिए जाने के बाद भी संबद्ध अधिकारी किसी तरह की कार्रवाई करने से कतराते रहे जिस कारण अवैध निर्माण कार्य बिल्डर माफियाओं द्वारा पूरा कर लिया जाता है ऐसे संवेदनशील मामलों में प्रशासनिक उदासीनता गंभीर चिंता का विषय है एवं उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया है कि ऐसे अधिकारी गरीबों को तो परेशान कर रहे हैं लेकिन पैसे की लालच में लेडीस बारों को सरेआम अपना संरक्षण देते रहे हैं इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए . ऐसी मांग चव्हाण ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से की है साथ ही उन्हें यह भी कहा गया है कि इस वक्त लेडीज बारों को लेकर ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने जिस तरह की कार्रवाई की है उसी तरह की कार्रवाई वे सभी संबंध मनपा अधिकारियों के खिलाफ करें ऐसा मेरा आग्रह है उनका आरोप है कि ठाणे शहर के अंतर्गत विभिन्न प्रभाग समितियों में जो सहायक आयुक्त सेवारत हैं वे लेडीज बार हो या फिर अवैध निर्माण उसमें उनकी खुलेआम संलिप्तता रही है जो चिंता का विषय है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *