आनंद परांजपे सुशिक्षित और सही सांसद – सुप्रिया सुले

चंद्रभूषण विश्वकर्मा
 ठाणे ।  आनंद परांजपे को हम लोगों ने संसद में काम करते हुए देखा  है वे उच्चशिक्षित होने के साथ सुसंस्कारी़त भी हैं ,  शिक्षा़ से ही समाज को समझने और परखने का ज्ञान आता है ,  यह कहना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रियाताई सुले का है  जो बीते दिन ठाणे के टिप टॉप प्लाजा में आयोजित एक पत्रकार परिषद को संबोधित कर रही थी ।
आप सभी को मालुम है कि ठाणे में शिवसेना सांसद ने कितना काम किया है यह बात किसी से छिपी नहीं है और आज गठबंधन की बात करने वाली बीजेपी और शिवसेना दोनों ने मिलकर पिछले कई वर्षो से ठाणे करो को अपने मुद्दे से भटका रहे है  , और प्रधानमंत्री मोदी लोगो को किस तरह जुमले देकर सत्ता में आये  और आम आदमी की जिंदगी में किस तरह उथल पुथल हो गया |
आपको बता दे कि सुप्रिया सुले  राष्ट्रवादी काँग्रेस, काँग्रेस,  शेतकरी कामगार पक्ष,बहुजन विकास आघाडी, स्वाभिमानी शेतकरी संघटना, पीआरपी(कवाडे),रिपाई(गवई), रिपाइं (एकतावादी) के संयुक्त  महाआघाडी   प्रत्याशी आनंद परांजपे  के प्रचार  हेतु  महिला मेलावा में महिलाओं को मार्गदर्शन  करने के लिए  उपस्थित हुई थी  ।
 इस कार्यक्रम में  पूर्व सांसद संजीव  नाईक, राष्ट्रवादी काँग्रेस की  विधायिका विद्या चव्हाण,ठाणे अध्यक्ष महिला राष्ट्रवादी काँग्रेस सुजाता घाग, काँग्रेस की ठाणे महिलाध्यक्षा शिल्पा सोनोने  आदि उपस्थित रहे ,  सुप्रिया सुले  ने कहा कि, आदर्श सांसद कैसा होना चाहिए यह बात आनंद परांजपे को संसद में कार्य करते  देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है संसद में शिक्षित सांसद होना चाहिए ।
 इसके लिए ठाणे करो आनंद परांजपे को अवसर प्रदान करना चाहिए  इस बार आनंद परांजपे के न सिर्फ प्रचार में बढ़त हासिल की है बल्कि उनके जीतने के आसार  भी काफी  हद तक हैं  आगे  सुप्रिया सुले ने मराठी स्कूल  को लेकर पूछे गए सवाल पर  यह कहा कि मैं कभी भी मराठी स्कूल को बंद होने नहीं देंगे , और सुप्रिया ताई सुले ने सभी लोगो से अपील की आप सभी अपने मत का सही इस्तेमाल करे और सही सांसद चुने  |
इस अवसर पर युवती अध्यक्षा , प्रियांका सोनार, ज्योती ठाणेकर, नगरसेविका अपर्णा साळवी, आरती गायकवाड, मनीषा सालवी, नगरसेविका सुनीता सातपुते, अंकिता शिंदे,  सुरेखाताई पाटील, मेहरबानो पटेल ज्योती निबर्गी, वहिदा खान नगरसेविका, शशिकला पुजारी, भानुमती पाटील, मनीषा भाबड,आशा सुतार आदि महिला उपस्थित  थे ।