मनपा शिक्षिका रोहोकले ने की छात्रा की आर्थिक सहायता

मुंबई |      मुलुंड पूर्व स्थित बृहन्मुंबई महानगरपालिका के गव्हाणपाडा म.न.पा. उच्च प्राथमिक शाला मुलुंड में शिक्षिका के रूप में कार्यरत श्रद्धा सुधाकर रोहोकले आज भी सावित्री बाई फुले द्वारा शुरू की गई स्त्री शिक्षा की परंपरा को बल देने काम कर रही हैं उन्होंने बेटी पढ़ें और पूरा परिवार जीवन में आगे बढ़े का सूत्र अपनाया है इसे ही मूर्त रुप देने के लिए उन्होंने रयत शिक्षण संस्था द्वारा संचालित महात्मा फुले विद्यालय मे इस वर्ष दसवीं कक्षा में 92% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा वृषाली को आगे की पढ़ाई के लिए पांच हजार रुपये की पुरूस्कार स्वरुप आर्थिक मदत की है रयत शिक्षण संस्था के स्कूल में स्वयं पढ़ाई कर चुकी श्रद्धा रोहोकले ने आर्थिक सहायता कर रयत की छात्राओं को मदत की परंपरा जारी रखी है यह राशि विद्यालय के प्राचार्य कन्हाले सर के हाथों छात्रा को प्रदान की गई , इस अवसर पर बृहन्मुंबई मनपा माध्यमिक के विद्वान शिक्षक रेवणनाथ रोहोकले भी उपस्थित थे , गौरतलब हो कि रोहोकले एक विद्वान शिक्षक के रूप में ही नहीं बल्कि अपने सामाजिक कार्यों की वजह से मुंबई से अहमदनगर तक अपनी पहचान बनाए हुए हैं वे सदैव बिना किसी स्वार्थ के छात्रों की स्वयं सहायता करते रहते हैं और दूसरों को भी सहायता करने की प्रेरणा देते रहते हैं    |