मनपा स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाना पहली प्राथमिकता :- संध्या दोशी

मुंबई |      मनपा के विविध माध्यमों के विद्यालयों में गरीब तथा मध्यमवर्गीय परिवारों के लाखों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवार रहे हैं सभी विद्यार्थियों को गुणवत्ता तथा संस्कारयुक्त शिक्षा हासिल करने का अवसर मिले यही मेरा प्रयास होगा यह बातें मुंबई महानगरपालिका शिक्षण समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्षा संध्या विपुल दोशी ने विशेष बातचीत के दौरान कही इस अवसर पर अखबार के संवाददाता तथा समरस फाउंडेशन के विशेष सलाहकार राजेश उपाध्याय ने संस्था की ओर से शिक्षण समिति की अध्यक्षा संध्या विपुल दोशी का सत्कार किया इस दौरान विपुल दोशी , आर – मध्य विभाग की प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटिल , विभाग निरीक्षिका कल्पना उंबरे समेत तमाम गणमान्य उपस्थित थे संध्या दोशी ने कहा कि हमारे पास सबसे योग्य मनपा शिक्षकों की टीम है जो मनपा के शिक्षणाधिकारी महेश पालकर के नेतृत्व तथा अन्य सभी अधिकारियों के नेतृत्व में पूरी प्रतिबद्धता से अपने शैक्षणिक कर्तव्यों को अंजाम दे रहे हैं मनपा शालाओं को सभी क्षेत्रों में बेहतर तथा शिक्षा के मायने में अव्वल बनाना ही हमारा मिशन होगा उन्होंने कहा कि मनपा स्कूलों के बच्चे वैश्विक प्रतिस्पर्धा से मुकाबला करने के लिए सक्षम हों इसे मद्देनजर रखते हुए मनपा शासन – प्रशासन की ओर से अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के साथ ही मुंबई पब्लिक स्कूल शुरू किए गए हैं जिनकी संख्या आने वाले दिनों में और भी बढ़ाई जाएगी साथ ही विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे  |

शिक्षण समिति की अध्यक्षा संध्या विपुल दोशी ने कहा कि पिछले सात महीने से मुंबई समेत समूचा देश कोरोना संकट से जूझ रहा , स्कूल – कॉलेज सभी बंद चल रहे हैं ऐसी स्थिति में मनपा स्कूलों में बच्चों की संख्या बनाए रखना न सिर्फ शासन – प्रशासन अपितु शिक्षकों के समक्ष भी सबसे बड़ी चुनौती है बच्चों की पढाई कोरोना महामारी के चलते बाधित न होने पाए इसके लिए ऑनलाइन टीचिंग की पर्यायी व्यवस्था की गई है हमारे लिए शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी , शिक्षक , शिक्षकेत्तर कर्मचारी , बच्चे तथा उनके पालक सभी महत्वपूर्ण हैं सभी इस संकट की घड़ी में अपने तथा परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें उन्होंने मनपा में कार्यरत सभी शिक्षकों से पूरी ईमानदारी से ऑनलाइन शिक्षण को अंजाम देने के साथ ही बच्चों तथा उनके अभिभावकों से निरंतर संपर्क में बने रहने की अपील की है ताकि जब भी स्कूल शुरू हो तब बच्चों को शाला में आने की कोई भी समस्या न होने पाए    |