महराजगंज / कोल्हुई थाना परिसर में गणेश चतुर्थी व मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक

महराजगंज
आकाश अग्रहरि

महराजगंज / कोल्हुई थाना परिसर में गणेश चतुर्थी व मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमे क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने शांति पूर्वक व विगत वर्ष की भांति त्योहार मनाने की अपील किया  ।

पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि ताजिया का विषर्जन परंपरागत तरीके से होगा किसी नए परंपरा की शुरुआत नही होगी , प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष निर्धारित मार्गों से ही ताजिया व मोहर्रम का जूलुस निकलेगा , इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नही किया जाएगा ।

वही थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि त्योहार शांति व खुशहाली का प्रतीक होता है इसलिए दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ इसे मनाएं , किसी भी समस्या के उत्पन्न होने पर प्रशासन को तत्काल सूचना दें , थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान बिलकुल न दें पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ,  त्योहार में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी , अगर डीजे बजा तो खैर नही है डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित है अगर इसका पालन नही किया गया तो वीडियो रिकॉर्डिंग कर कर उनके ऊपर कार्यवाही की जायेगी  ।

इस अवसर पर एस आई धनंजय सिंह,एस आई धर्मेंद्र गौतम सहित थाना क्षेत्र के सभी ताजिया स्थापित करने वाले और डी जे मालिकों को बुलाया गया तथा क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम और सम्भरान्त नागरिक उपस्थित रहे  ।