गल्ला व्यापारी ने 90 हजार रूपया की लूट का हुआ पर्दा फाश

व्यापारी के साथ बाइक पर गया गांव का व्यक्ति लूट में अपने साथी के साथ रहा सम्मलित

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      गोला थाना क्षेत्र के रामपुर बघौरा निवासी गल्ला व्यापारी के साथ 26 अगस्त की देर शाम असलहा लगा कर हुई नब्बे हजार रुपये की लूट की घटना का पर्दाफाश गोला पुलिस करते हुए दो लुटेरों को शनिवार को जेल भेज दिया उनके पास से लूट के नब्बे हजार रुपये व 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को रामपुर बघौरा निवासी राधेश्याम कसौधन का लड़का गोपाल अपने बाइक से गल्ला खरीदारी का पैसा काश्तकारों को देने जा रहा था कि गांव का शिवशरन भी उसके बाइक पर बैठ गया नब्बे हजार रुपया रखते हुए शिवशरण ने देखा था रास्ते में शिवशरण ने अपने दोस्त को फोन कर बुला लिया और असलहा लगा कर गोपाल से रुपये लूट कर फरार हो गया घटना की सूचना देर शाम होने के कारण गोला थाने पर फोन से ही पीड़ित ने दिया 27 अगस्त की सुबह पहुंच कर लिखित तहरीर दिया जिसमें शिवशरण को भी नामजद किया गोला पुलिस शिवशरण सहित अन्य लोगों को पूछताछ के लिए गोला थाने पर लायी कमलेश पुत्र रामाश्रय यादव निवासी कटवर थाना बांसगांव व शिव शरण पुत्र मिठाई लाल निवासी रामपुर बघौरा से नब्बे हजार रुपये नगद व 315 बोर का कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद कर शनिवार को मामले का अनावरण करते हुए धारा 392 , 504 , 120 बी , 411 आईपीसी व आर्म्स एक्ट में दोनो को जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से एस.एच.ओ. गोला सांतोष कुमार सिंह , एसआई कृष्णकांत , अनिल कुमार यादव , विवेक चतुर्वेदी , कॉन्सटेबल विकास सिंह , अशोक सिंह यादव , प्रदीप राय , संदीप यादव , हिरन सिंह यादव रहे    |