महाड दुर्घटना में बचा हुआ चार वर्षीय बालक के पालन पोषण का जिम्मेदारी पालक मंत्री ने लि

ठाणे |     महाड में पांच मंजिला ढही इमारत में अपने पूरे परिवार के मृत्यु के बाद चार साल के दो बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने लिया है मोहम्मद बांगी व अहमद शेखनाग दोनों बच्चों का नाम है लगभग 18 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद इन दोनों बच्चों को बचाने के लिए वहां उपस्थित राहत कर्मियों को मिली लेकिन उनके माता पिता और बाकी परिवार को बचाने के लिए सफलता नही मिली साथ ही दोनों बच्चों में प्रत्येक के नाम 10 लाख रुपये की राशी फिक्स डिपॉजिट में जमा करने और उनके शिक्षा की पुरी जिम्मेदारी सांसद श्रीकांत शिंदे अपनी सेवा भावी संस्था डॉ. श्रीकांत शिंदे नामक फॉउंडेशन की ओर से करने के लिए कहा इस बड़ी दुर्घटना की खबर लगते ही तुरंत शिंदे ठाणे मनपा की आपात कालीन विभाग व अग्निशमन विभाग की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचकर राहत कार्य में जुट गए उस दौरान उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत सामाजिक व 20 प्रतिशत राजनीति की प्रेरणा आदरणीय बालासाहब ठाकरे से मिली है   |