महापौर ज्योत्सना हसनाले ने संस्था को दिया कृतज्ञता पत्र 

भायंदर |      कोरोना संकटकाल में जब मरीजों का आंकड़ा मीरा – भायंदर में डेढ़ हजार के पार पहुंच गया था उस दौरान महापौर ज्योत्सना हसनाले , उपमहापौर हसमुख गहलोत , स्थायी समिति के सभापति अशोक तिवारी तथा निवर्तमान मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे के अनुरोध पर तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय के विशेष आग्रह पर सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी राजीव सिंगल के विशेष प्रयासों से अखिल भारतीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष ने लाखों रूपए कीमत की उच्च क्षमता वाली गरम पानी की 7 मशीनें विविध कोविड सेंटरों में इलाज करा रहे कोविड पीड़ितों की सुविधा के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराई थीं , संस्था द्वारा किए गए इस जनसेवी योगदान के लिए महापौर ज्योत्सना हसनाले द्वारा प्रदत्त कृतज्ञता पत्र को शुक्रवार को बतौर संस्था के प्रतिनिधि के तौर पर राजेश उपाध्याय शामिल हुए   |