महाराजगंज आज करीब 99 नेपाली नागरिको को भेजा गया नेपाल

महाराजगंज / आकाश अग्रहरि  |  नौतनवां (महराजगंज) पूरे विश्व में फैले कोराना वायरस संक्रमण से देश व्यापी लाकडाउन में भारत नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर पर लगभग 355 नेपाली नागरिकों के फंस जाने पर प्रशासन ने नौतनवां कस्बे में तीन विद्यालय को क्वारंटीन सेन्टर बनाकर रखा है ,  जिनमे से आज करीब 99 नेपाली नागरिको को नेपाल के अधिकारियों ने अपने वतन के लिए नौतनवा स्थित क्वारंटीन सेंटर से अपने साथ ले गये , ये सभी नेपाली नागरिक बीते 24 दिनों से भारतीय सीमा में क्वारंटीन किये गए थे ।

नेपाल रुपंदेही के एपीएफ के डीएसपी मान बहादुर शाही ने बताया कि नेपाल सरकार के आदेश पर हम लोग यहां आये है और नेपाली नागरिकों को अपने वतन ले जाया जा रहा है , मौके पर उपस्थित नेपाल के बेलहिया इंस्पेक्टर ईश्वरी अधिकारी,सोनौली कोतवाल निर्भय कुमार सिंह,नौतनवॉ थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव,तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता,नायब तहसीलदार विशाल सिंह,सोनौली चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सहित आदि प्रशासन मौजूद रहे ।