वरिष्ठ पत्रकार केदार शरण मिश्र के निधन पर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

नौतनवा / श्रवण अग्रहरि  (महराजगंज ) वरिष्ठ पत्रकार केदार शरण मिश्र के आकस्मिक निधन की खबर सुन कर पत्रकारों ने दुख व्यक्ति किया , शुक्रवार को सुबह जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई नौतनवां के अध्यक्ष अतुल जायसवाल के नेतृत्व तहसील पत्रकारों ने गांधी चौक पर इक्कठा होकर वरिष्ठ पत्रकार केदार शरण मिश्रा के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ,  दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई , समस्त पत्रकारों ने लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए आपसी दूरी बनाते श्रद्धाजंलि दी , वरिष्ठ पत्रकार श्री मिश्र का निधन कल गुरुवार को अपराह्न लगभग 1:30 बजे हुआ था उन्होंने अपने निवास स्थान घुघली क्षेत्र के बासपार ढेकही में परिवार के बीच अंतिम सांस लिया ,  उनका उम्र लगभग 65 वर्ष था , उनका अंतिम संस्कार छोटी गंडक के कोटवा विरैचा घाट पर किया गया ,  पत्रकारिता जगत में करीब तीन दशकों से अपनी कुशल प्रतिभा के बल पर मजबूत पैठ बनाने वाले केदार शरण मिश्र का पत्रकारिता जगत में अच्छा नाम था। स्वर्गीय मिश्र दैनिक जागरण, दैनिक आज , स्वतंत्र चेतना आदिविभिन्न समाचार पत्रों में उन्होंने अपना योगदान दिया ।

दैनिक जागरण के गोरखपुर यूनिट में पूर्वांचल डेस्क के इंचार्ज भी रहे , वही दैनिक जागरण से सोनौली कार्यालय प्रभारी भी बने रहे महाराजगंज में दैनिक आज समाचार पत्र में व्यूरो चीफ रहकर जनपद की समस्याओं को उजागर करने का हर संभव प्रयास किया , श्री मिश्र ने जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महाराजगंज के उत्थान में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था , क्लब के स्थापना में उन्हें याद किया जाता रहेगा , साथ ही जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के दूसरे अध्यक्ष रहे श्री मिश्र पूरे जनपद के प्रतिनिधियों के साथ हमेशा मृदुभाषी रहे हैं वर्तमान में संरक्षक भी रहे , हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने लम्बे अनुभव के कारण पत्रकारों मे उनका व्यवहार बड़ा मधुर सम्बन्ध रहा है ,  उनका नाम हमेशा से ही बड़े आदर के साथ लिया जाता रहा , इस मौके पर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब नौतनवां इकाई के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश गुप्त, सुनील अग्रवाल , अध्यक्ष अतुल जायसवाल, रवि त्रिपाठी, मुश्ताक आज़मी, श्री चन्द बरनवाल, गुलाम मुस्तफा इद्रीशी, विजय चंद बरनवाल, सुनील शर्मा, विंध्याचल जायसवाल, राजेश जयसवाल, अशोक गुप्त, बद्री प्रसाद अग्रहरी, विनोद पटवा, संदीप जायसवाल, धर्मेद्र चौधरी, विजय चौरसिया, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे ।