महराजगंज क्वारंटीन सेन्टर का जायजा लिए जिलाधिकारी : डॉ0 उज्जवल कुमार

महाराजगंज / आकाश अग्रहरि |  नौतनवां (महराजगंज) कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश व्यापी लाकडाउन में भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर फंसे सैकड़ों नेपाली नागरिकों को जिला प्रशासन ने नौतनवां नगर के 3 विद्यालयों में क्वारंटीन सेन्टर बनाकर , सभी नेपाली नागरिकों को क्वारंटीन किया गया है , जिलाधिकारी महराजगंज डॉ0 उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान ने शुक्रवार को दोपहर क्वारंटीन सेन्टर बने कस्बे के मॉडर्न एकेडमी स्कूल में पहुंचकर सैकड़ों नेपाली नागरिकों से मुलाकात किये ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने नेपाली नागरिकों से उनके खाने-पीने में व रहने के बारे में पूछा तो लोगों ने बताया कि यहां की व्यवस्था से वह लोग संतुष्ट हैं समय से भोजन मिल रहा है रहने की सुविधा भी अच्छी दी जा रही है, जिलाधिकारी ने नेपाली नागरिकों के लिए बने भोजन के गुणवत्ता को परखने के लिए खुद अपने हाथों से भोजन को चखा और चखने के बाद काफी संतुष्ट दिखे इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव, थानाध्यक्ष परमा शंकर यादव, तहसीलदार अशोक गुप्ता, नायब तहसीलदार विशाल सिंह , अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव व चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान आदि लोग उपस्थित रहे ।