महाराजगंज के हाई कोर्ट के आदेशो का पालन नही कर रहे है स्थानिय अधिकारी

महाराजगंज |     जनपद महाराजगंज के नौतनवां तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेढी का दूसरा मामला सामने आ रहा है की पूर्व कोटेदार को गलत तरीके से खाद्यान वितरण करने में उसको एक बार सस्पेंड कर दिया वही दूसरी बार उसके लड़के के नाम से फिर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बहाल कर दिया गया लेकिन उसके लड़के द्वारा भी वही कारनामा सामने आया और उसको भी बर्खास्त कर दिया गया लेकिन इसमें भी चौकाने वाली बात एक तीसरी सामने आ जाती है की कोटेदार द्वारा अपना निजी घर गांव के पोखरे में बनवा लेना और टावर का जगह अपना दिखा कर उसी के बगल में सरकारी जमीन पर टावर सिक्वेटी लेकर लगवा लेना आखिर चक्कर क्या है कि ग्राम पंचायत टेढ़ी का मौखिक जाच कर उस जमीन को क्यों नही खाली करवाया जा रहा है वही उसके जमीन को खाली करवाने के लिए हाई कोर्ट से तीन बार आदेश आ गए लेकिन उसके बावजूद भी वह जमीन खाली नही करवाया जा रहा है आखिर क्यों ? और किस लिए ? वजह क्या है कि वह गलत तरीके से कब्जा किया गया जगह जब हाई कोर्ट का आदेश है तो उसको खाली क्यों नही कराया जा रहा है    |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट