वार्षिक खेलकूद का हुया समापन

नौतनवां (महराजगंज) नौतनवा स्थित मार्डन ऐकडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुए तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया , इन तीन दिनो में हुए सभी खेलों में प्रथम स्थान रेड ग्रुप, द्वितीय स्थान ब्लू ग्रुप व तृतीय स्थान ग्रीन ग्रुप ने प्राप्त किया  ।

इन प्रतिभागियों के साथ अन्य खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने मेडल,शिल्ड व प्रसस्तिपत्र देकर सम्मानित किया , इस अवसर पर श्री खान ने बड़े ही सारगर्भित तरीके से आशिर्वचन देते हुए कहा कि “खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके तहत लोगो को अथक परिश्रम के साथ सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित करता है साथ ही साथ खेल से खिलाड़ी का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास भी सुनिश्चित होता है   ।

स्कूल के प्रधानाचार्य जितेश सिन्हा ने बताया कि “खेलों का मानव जीवन में इतना महत्व है , कि इसके माध्यम से युवा शक्ति में उर्जा का संचार होता है व भाईचारे की भावना पैदा होती है,तथा मेडल लाने पर आपका ही नहीं अपितु समाज व राष्ट्र का भी नाम रोशन होता है
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान, वरिष्ठ अध्यापक कपिलदेव चौरसिया व देशदीपक पान्डेय,भालेन्दू शुक्ला,सन्नी सिह,राजकुमार गौड़,अमित पाठक,शादाब अन्सारी,वेद प्रकाश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे  ।