महाराजगंज महोत्सव मे नगर अध्यक्ष नौतनवा गुड्डू खान को गोपाल श्रेष्ठ से सम्मान से सम्मानित किया गया

महाराजगंज /आकाश अग्रहरी
मान . जिलाधिकारी महोदय के अथक प्रयास से  जनवरी तक चल रहे लोक रञ्जन महराजगंज महोत्सव ने महराजगंज जिले के उभरते हुए कलाकारों को एक मंच उपलब्ध कराया है जहॉ जिले व जिले से बाहर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।
आज इस महोत्सव में पहुचने पर *गुड्डू खान* अध्यक्ष न .पा .प . नौतनवा व *सुधीर त्रिपाठी* अध्यक्ष प्रतिनिधि न .प . सोनौली का स्वागत विमल जी ने माल्यार्पण कर किया तत्त्पश्चात मधवलिया गौसदन को संचालित करने में ब्यक्तिगत रूप में आर्थिक सहायता देने पर *श्री खान* व *श्री त्रिपाठी* को मुख्य विकाश अधिकारी महराजगंज राम सिंहासन सिंह “प्रेम, ने *गोपाल श्रेष्ठ* सम्मान से सम्मानित किया ।

मधवालिया गौसदन में अबतक 60 दानदाताओ के माध्यम से 44लाख रुपये इकट्ठा हो चुका है ,कार्यक्रम का संचालन शमशुल होदा खान ने सफलता पूर्वक किया , इस महोत्सव में जे .के . मान्टेसरी स्कूल घुघुली की बच्चियों ने राजस्थानी नृत्य के साथ कजरी गीत “कइसे खेले जइबे सावन में कजरिया,बदरिया घेर आइल नन्दी, का अनूठा संगम प्रस्तुत किया और चन्द्र प्रकाश जादूगर ने जहां  अपनी जादुई कला का प्रदर्शन कर सबको आश्चर्य में डाल दिया वही गायक मनोज पाण्डेय ने “बरसे कारी बदरवा,अब न जाइब बहरवा न, के द्वारा दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया ।

रीना जाय . की स्वच्छता गीत “स्वच्छ्ता के दियवा जराला बबुआ,अपना देशवा के स्वच्छ बना द बबुआ, पर सूनील सरगम ने वासुरी की सुरीली व मधुर धुन पेश कर दर्शक दीर्घा में शांति का माहौल बना दिया ,इस अवसर पर घनश्याम पाण्डेय,ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी,वीरेन्द्र कुमार राव अधिशासी अधिकारी नौतनवा,शाहनवाज खान, राजकुमार गौड़,विजय बहादुर सिंह,मासूम रजा राही,अनिल जोशी,वीरेन्द्र राव प्रधान आदि के अलावा सम्मानित दर्शक व मीडिया बन्धु उपस्थित रहे ।