महाराजगंज सिद्धार्थ नगर से गेहूं लेकर नेपाल जा रहे चार ट्रक सीज

नौतनवां / सोनौली / विनय त्रिपाठी  ।    सिद्धार्थ नगर से गेहूं लेकर नेपाल जा रहे चार ट्रक को नौतनवा मंडी समिति के अधिकारियों ने सोनौली कोतवाली के समीप रोक दिया , जांच के दौरान गेहूं का दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर चारों ट्रक को सीज कर अधिकारियों को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली थी कि इन दिनों बड़े पैमाने पर भारत से गेहूं को चोरी चुपके नेपाल भेजा जा रहा है , सूचना को गंभीरता से लेते हुए मंडी समिति के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेहूं लेदे वाहनों की जांच शुरू कर दी इस दौरान सिद्धार्थनगर जनपद से चार ट्रक गेहूं लेकर पहुंचे  ।

मंडी समिति के अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू की तो गेहूं से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले , इस पर चारों ट्रक को सीज कर सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया गया , इस संबंध में सचिव मंडी समिति बलराम सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ नगर से नेपाल जा रहे चार वाहनों के पास एक्सपोर्ट एवं खरीद बिक्री के लाइसेंस का दस्तावेज तो है , पर जांच में मंडी समिति के दस्तावेज नहीं मिले इस वजह से चारों वाहनों को सील किया गया है , और शमन शुल्क वसूल किया जाएगा ।