कानपुर से पैदल आ रहे तीन व्यक्ति छपवा टोल प्लाजा के पास मिले

नौतनवा / रतनपुर /  विजय गुप्ता । कोरोना के कहर में जहाँ दिहाड़ी मजदूर से लेकर गरीब तब्के के लोगो मे खाने का तकलीफ बढ़ गया है जिसको लेकर कई जगहों से लोग पैदल ही अपने गाँव जा रहे है ऐसा ही मामला महराजगंज के रतनपुर में प्रकाश में आया है जिसमे कानपुर से पैदल आ रहे तीन व्यक्ति छपवा टोल प्लाजा के पास देखा गया , जिनसे पूछ ताछ के दौरान पता चला कि यह लोग कानपुर किसी कंपनी में काम कर रहे थे , इनके माता जी का तबीयत खराब होने के कारण यह लोग कानपुरसे 100 किलोमीटर किसी साधन के जरिए आए और वहां से पैदल नौतनवा छपवा बाईपास तक आए नेपाल के भैंसागाहन रूपंदेही के रहने वाले हैं , इन लोगों का नाम पूछने पर रियाज अहमद नियाज अहमद निषाद अहमद तीनो भाई बता रहे हैं ।