महाराष्ट्र द्रोही बर्ताव कर रहे फडणवीस

ठाणे । महाराष्ट्र के वर्तमान उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस पूरी तरह महाराष्ट्र द्रोही बन गए हैं जिस तरह के बयान उनके आ रहे हैं, उससे भी इस बात की पुष्टि हो रही है उनका बयान हर स्तर पर निंदनीय है इन बातों का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मिलिंद खराडे ने मांग की है कि अब देवेंद्र फडणवीस को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए ऐसा इसीलिए क्योंकि वेदांता प्रकल्प के गुजरात चले जाने से वे अति प्रसन्न प्रसन्न है उन्हें महाराष्ट्र की चिंता नहीं है वे गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के पात्र भी प्रतीत हो रहे हैं ,महाराष्ट्र के गत विधानसभा चुनाव के पहले फडणवीस चिल्ला रहे थे कि वे फिर आएंगे और मुख्यमंत्री बनेंगे , लेकिन भाजपा केवल 106 सीटें ही विधानसभा चुनाव में जीत पाई दूसरी ओर राजनीतिक घटनाक्रम में हुए बदलाव के चलते राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार आई । 

इसके बाद भी वे चिल्लाते रहे कि मैं आऊंगा, समुद्र के झोंके की तरह आऊंगा इन बातों का जिक्र करते हुए मिलिंद खराडे ने कहा कि भले ही वे समुद्र के झोंकों की तरह नहीं आए, लेकिन ईडी और अन्य सरकारी संस्थानों के दुरुपयोग से वे महाराष्ट्र में सत्तासीन हुए और लाचारी में उप मुख्यमंत्री भी बने अब वे पुलिस से हवलदार बन चुके हैं मुख्यमंत्री की कुर्सी को बार-बार देखने वाले फडणवीस उप मुख्यमंत्री बनने को लाचार हुए , इस कुर्सी को पाने भाजपा ने निश्चित तौर पर राजनीतिक मर्यादा तोडी है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है । 

आगे खराडे ने कहा कि हाल ही में वेदांता-फाॅक्सकाॅन प्रकल्प गुजरात चला गया  जिसको लेकर हर स्तर पर राजनीतिक विरोध हो रहा है महाराष्ट्र में इस प्रकल्प के स्थापित होने से यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता लेकिन इसकी परवाह फडणवीस को नहीं है उनका कहना है कि क्या गुजरात भारत में नहीं  पाकिस्तान में है क्या फडणवीस की यह टिप्पणी साफ दर्शा रहा है कि वे महाराष्ट्र हितेषी नहीं है वे महाराष्ट्र विरोधी हैं यदि वे महाराष्ट्र के हित चाहते तो ऐसा बयान नहीं देते इस प्रकल्प के गुजरात चले जाने से गुजरात में रोजगार का सृजन होगा महाराष्ट्र में नहीं इन बातों का जिक्र करते हुए मिलिंद खराडे ने कहा कि ऐसे चेहरे राष्ट्रीय इतिहास में कम ही दिखते हैं जो अपने राज्य हित की अवहेलना करते हों  खराडे ने आगे बताया कि यदि फडणवीस को गुजरात से इतना मोह है तो उन्हें महाराष्ट्र की जगह गुजरात का ही मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए ।