ठाणे शहर में होगी उद्धव गर्जना

ठाणे । शिवसेना में हुई बगावत के बाद पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही ठाणे शहर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे इस जनसभा में वे अपने विरोधियों को खुली चुनौती भी देंगे इतना ही नहीं आने वाले समय में ठाणे शहर पर उनकी विशेष नजर भी रहेगी शिवसेना शीर्ष नेतृत्व की ओर से लगातार ठाणे शहर में स्थानीय स्तर पर गतिविधियां भी जारी रहने की बात कही गई है ऐसी जानकारी देते हुए ठाणे के पूर्व उपमहापौर नरेश मणेरा ने कहा कि जल्द ही पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की ठाणे शहर में बड़ी सभा होने जा रही है इस बात के संकेत स्वयं पक्षप्रमुख ठाकरे ने मुलाकात के दौरान मणेरा को दिए , ठाणे महानगरपालिका के इतिहास में सबसे कम उम्र में उपमहापौर बनने वाले पूर्व नगरसेवक नरेश मणेरा ने खुले तौर पर शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और मातोश्री के प्रति एकनिष्ठा व्यक्त की है शिवसेना भवन में जाकर मणेरा ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उनका विशेष मार्गदर्शन लिया  इसी मुलाकात के दौरान मणेरा को पक्षप्रमुख ठाकरे ने निर्देश दिया कि वे संगठन को शहर में मजबूत करने हेतु स्थानीय स्तर पर गतिविधियां तेज कर दे , दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं यहां तक कहा जा रहा है कि आने वाले समय में मणेरा को ठाणे शहर में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे सौंपेंगे ।
इस बीच शिवसेना भवन जाकर ठाणे के पूर्व उपमहापौर नरेश मणेरा ने मुलाकात की जबकि इस अवसर पर सांसद राजन विचारे, अरविंद सावंत और विनायक राऊत भी उपस्थित थे इस मौके पर ठाणे को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ चेहरों के बीच विचारों का गहरा आदान-प्रदान हुआ , वही मुलाकात के दौरान पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने नरेश मणेरा को निर्देश दिया कि वे स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने हेतु विशेष पहल करें , खासकर विभागीय स्तर पर शिवसैनिकों को एकजुट करने का निर्देश मणेरा को दिया गया , उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें ठाणे शहर पर विशेष नजर रखनी है किसी भी स्तर पर भी निष्ठावान शिवसैनिकों के मनोबल को कमजोर नहीं होने देंगे उन्होंने मणेरा को निर्देश दिया कि वे ठाणे शहर में विभागीय मेलावा का नियमित आयोजन करें स्थानीय स्तर पर शिवसैनिकों को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया गया ।
इस संदर्भ में जब नरेश मणेरा से पूछा गया कि पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की ठाणे शहर को लेकर क्या  योजनाएं हैं उन्होंने बताया कि सारी योजनाएं विधिवत चल रही है जल्द ही ठाणे शहर में पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के आगमन की तिथि भी घोषित की जाने वाली है लेकिन उनके ठाणे आगमन के पहले ही शहर में व्यापक स्तर पर शिवसेना पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए नियमित तौर पर विभागीय मेलावा आयोजित किया जाएगा , इस मेलावा का मुख्य उद्देश्य निष्ठावान शिवसैनिकों में नई ऊर्जा का संचार करना है नरेश मणेरा ने बताया कि अक्टूबर महीने के मध्य के पहले शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की महासभा ठाणे शहर में होगी ।