जल्द ही तैयार होगी ठाणे मनपा की क्रिकेट टीम

ठाणे ।  ठाणे मनपा की क्रिकेट टीम जल्द ही तैयार की जाने वाली है इसके लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो चुकी है ठाणे मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने मनपा की क्रिकेट टीम गठित करने का निर्णय लिया है उनका कहना है कि क्रिकेट को भी ठाणे मनपा कबड्डी खेल की तरह विशेष वरीयता देगी और इसके लिए तैयारियां भी की जा रही है , जल्द ही संतुलित खिलाड़ियों का एक टीम तैयार किया जाएगा जिससे ठाणे मनपा की क्रिकेट टीम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में भी भाग लेगा ।

गौरतलब है कि ठाणे महानगर पालिका प्रशासन ने अब ठाणे के युवा क्रिकेटरों को मौका देने के उद्देश्य से कबड्डी टीम बनाने के बाद अब क्रिकेट की टीम बनाने का निर्णय लिया है , जिसमे प्रतिभावान क्रिकेटरों को गोद लेकर उन सब खिलाडियों में से एक टीम बनाएगी , खेल विभाग ने बताया कि यह टीम राज्य और देश में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी , ठाणे महानगर पालिका ने चार साल पहले कबड्डी टीम बनाई है जो कि आज यह संघ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है , अब चार साल बाद मनपा के खेल विभाग ने क्रिकेट टीम बनाने का फैसला किया है |  

इसके अनुसार उद्यमी खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा अब मनपा ने खिलाड़ियों की तलाश शुरू कर दी है , इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है इसके लिए कोच की नियुक्ति भी की गई है , इस कोच के जरिए इन खिलाड़ियों की तलाश की जा रही है मनपा ने यह भी बताया कि इन खिलाड़ियों को गोद लेने की योजना है वहीं इसके लिए खिलाड़ियों के आवेदन मांगे गए हैं मनपा क्रीड़ा अधिकारी मीनल पालांडे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि चयन किए गए खिलाड़ियों को 15 हजार वेतन देगी |