महेवा मंडी में नियंत्रित दर पर नगर वासियों को उपलब्ध होगा आलू प्याज़

गोरखपुर |      गोरखपुर नगर वासियों को अब महंगे आलू प्याज से छुटकारा मिलने की उम्मीद है जिला प्रशासन ने आलू प्याज का रेट निर्धारित करते हुए महेवा मंडी की विभिन्न दुकानों से बिक्री का आदेश जारी किया है नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि आलू एवं प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुये जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के महेवा मण्डी मे ईसा मोहम्मद एण्ड कम्पनी दुकान संख्या बी-7 , अरिफ हुसैन आसिफ हुसैन दुकान संख्या बी-6 , अलीकदर उर्फ मेल्लन दुकान संख्या बी-2 , गुप्ता ट्रेडिग कम्पनी दुकान संख्या डी-2 एवं बाबू एण्ड कम्पनी दुकान संख्या बी-9 पर सस्ते दर पार आलू एवं प्याज बेंचने की प्रकिया को आरम्भ कर दिया गया है कोई भी गोरखपुरवासी इन दुकानो से कोविड संक्रमण से बचाव के प्रोटोकाल को पालन करते हुये प्रातः 11 बजे सांय 4 बजे तक आलू एवं प्याज ले सकता है प्रतिदिन विक्री दरो को दुकानो पर प्रदर्शित भी किया जायेगा , सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बाजार से कम दर पर आलू प्याज शहरवासियों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य है उन्होंने बताया कि बुधवार को प्याज 55/- और आलू का रेट 35/- निर्धारित किया गया था    |