ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूसे मोहम्मदी

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     बारावफात अथवा मिलाद उन नबी जो इस्लाम मजहब का एक महत्वपूर्ण दिन है इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था मुस्लिम समुदाय द्वारा हजरत मोहम्मद के जन्मोत्सव के रुप में ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है इस अवसर पर गोपालपुर पुर पुरे कस्बे कोहडी अहिरौली देवारी बारी से दारुल उलूम वारमिलात के तत्वावधान में शुक्रवार को जुलूस – ए – मोहम्मदी निकाला गया अमन और रहमत का पैगाम देता हुआ जुलूस निकाला गया जुलूस में लोग बड़ी शान शौकत के साथ इस्लामी झंडा लेकर नबी के नारे लगाते हुए प्रमुख बाजारों से गुजर रहे थे , ईद उल मिलाद का जुलूस गोपालपुर क्षेत्र में बड़े धूमधाम के साथ जश्न के माहौल में निकालें गये , नबी की आमद मरहबा , नारा – ए – तकबीर अल्लाह हो अबकर , ईद मिलादुन्नबी मुबारक हो , हर देश में गूंजेगा अब या रसूल्लाह जैसे नारों के साथ ईद मिलादुन्नबी के जुलूस जो क्षेत्र के आदि विभिन्न जगहों से गुजरता हुआ गोपालपुरमें समाप्त हुआ , इस मौके पर प्रशासन मुस्तैद रहा , इस्लामी कैलेंडर में मिलादुन्नबी का बहुत ही ज्यादा महत्व है इस्लामिक कैलेंडर के मअनुसार 12 रबी अल अव्वल की तारीख को पड़ने वाले इस दिन को मिलाद – उन – नबी के रुप में मनाया जाता है मदरसा गोपालपुर के प्रबन्धक सलीम शेख हसन रजा मौलाना मुमताज हाफिज इरसाद मास्टर एजाज समीर शाह जैनुल्लाह गुड्डू नुर आलम आदि मौजूद रहे    |