मारपीट के मामले में डॉक्टर ने जिसे नॉर्मल चोट बतायी उसे एक्सरे में निकला दो फैक्चर 

चौरी , भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर ,जगन्नाथ पुर ,गांव में बुधवार की देर रात खेत में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ जिसमें एक पक्ष से अजय कुमार और राजकुमार तथा दूसरे पक्ष के पुष्पेंद्र २१ वर्ष को चोट आई दोनों पक्ष अपनी-अपनी फरियाद लेकर रात में ही चौरी थाने पहुंचे रात में दोनों बच्चे की प्राथमिक दर्ज कर पुलिस तीनो घायलो को इलाज हेतु भदोही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी  |
जहां डाक्टर ने सामान्य चोट होने की बात कर रिपोर्ट दे दी घर आने पर पुष्पेंद्र के हाथ में दर्द शुरू हुआ तो वह घबङाकर चौरी थाना पहुंचा और कहा कि मेरे हाथ का एक्सरे कराया जाए परंतु उसके मेडिकल की रिपोर्ट सामान होने के कारण पुलिस ने एक्स-रे कराने में असमर्थता जाहिर की जिसके कारण पुष्पेंद्र ने भदोही के प्राइवेट अस्पताल में अपने हाथ का एक्सरे कराया |

डॉक्टर ने मामूली चोट बताकर जिसे सिर्फ दवा पर्ची लिख चलता किया था, उसके हाथ में फ्रैक्चर निकला

तो उसके हाथ मे दो जगह की हड्डी टूटी मिली इस तरह से सरकारी डाक्टर बालमुकुंद पांडेय के द्वारा इलाज मे की जा रही लापरवाही सामने आकर एक सवाल खड़ा कर दिया है , कि यह डॉक्टर न जाने कितने लोगों का ऐसे ही इलाज कर कर उनको वहां से रफूचक्कर कर दिया होगा , और वही लोगों ने उक्त डॉक्टर के खिलाफ़ कार्रवाई करने की सीएमओ भदोही से मांग की है ।