मीरा भायंदर में गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा का सपना साकार करने के प्रयास में जुटे मदन सिंह 

भायंदर |       मीरा भायंदर महानगरपालिका के वरिष्ठतम भाजपा नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने महापौर ज्योत्सना हसनाले तथा मनपा आयुक्त डॉ. विजय राठौड़ को निवेदन पत्र देकर मीरा भायंदर के गरीब बच्चों के लिए सरकारी महाविद्यालय तथा तांत्रिक महाविद्यालय खोलने की मांग की है साथ ही उन्होंने मुंबई महानगरपालिका की तर्ज पर रात्रिकालीन महाविद्यालय खोलने की भी मांग की है इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता जटा शंकर पांडे तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय भी उपस्थित रहे , मदन सिंह इसके पूर्व महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर नगरसेवकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ महामहिम राज्यपाल से मिल चुके हैं राज्यपाल ने इस मामले में शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है निवेदन पत्र में मदन सिंह ने भायंदर की 15 लाख से अधिक जनसंख्या का हवाला देते हुए कहा है कि मीरा भायंदर मनपा द्वारा संचालित स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए सिर्फ सातवीं तक ही पढ़ने की सुविधा प्रदान की गई है ऐसे में गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए अनेक तरह की वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है ज्यादातर गरीब बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं निजी महाविद्यालयों की भारी – भरकम फीस भरना उनके लिए संभव नहीं है समझा जाता है कि मदन सिंह के निवेदन पत्र के बाद यह मामला मनपा सदन में पास कराने के बाद राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा , महाराष्ट्र सरकार की स्वीकृति के बाद मीरा भायंदर में सरकारी महाविद्यालय खोलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा   |