मुकदमें के भय से सब्जी मंडी में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

वाराणसी  ।   लालपुर की लमही सब्जी मंडी शुक्रवार से खुल रही है , पुलिसिया सख्ती का असर कहें या मुकदमे का भय किसानों / व्यापारियों ने खुद सोशल डिस्टेंसिग का पालन शुरू कर दिया , 11 मई को मंडी खोलने के समय को लेकर किसानों / व्यापारियों ने हंगामा किया तो पुलिस ने दिखाए सख्त तेवर , कार्यवाहक चौकी प्रभारी अजय प्रताप ने मुकदमा दर्ज कराया था , सख्ती ने असर दिखाया है या मुकदमे का भय है वजह जो भी हो शासन के मंशा के अनुरूप लोग सोशल / फिजिकल डिस्टेंसिग का कर रहे हैं पालन ,एक वजह दबी जुबान में वहां के व्यापारी बताते हैं कि कुछ तथाकथित मंडी पदाधिकारी / व्यापारी के गलत निर्णय के वजह से किसानों ने इस मंडी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी ।
इसके पूर्व भी उक्त मंडी को नियम उलंघ्घन के चलते बंद कर दिया गया था ,फिर हंगामे के बाद मुकदमें ने कोढ़ में खाज का काम किया और कुछेक किसानों / व्यापारियों ने दूसरी मंडियों का रुख किया , शेष खुद ब खुद पालन करते दिख गए हालांकि लालपुर चौकी प्रभारी राहुल रंजन मय हमराह के अलावा पीआरबी कर्मी भी मौजूद रहे लेकिन उन्हें आम-दिनों की तरह सोशल डिस्टेंसिग के पालन का पाठ नही पढ़ाना पड़ा ।