मृत्यु के झूठे दालखे पर इन्सुरेंस कंपनी से लाखो की ठगी

चंद्रभूषण विश्वकर्मा
ठाणे  |  जहाँ दुनिया में ठगो की कमी नहीं है वही झूठे मृत्यु का दाखला बनाकर इन्सुरेंस कंपनी से लाखो की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश ठाणे पुलिस के कल्याण क्राइम ब्रांच ने  किया है, इस गिरोह के कुल छ लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमे दो डॉक्टर भी शामिल है |
ठाणे  क्राइम ब्रांच   के डीसीपी दीपक देवराज ने पत्रकार परिषद् में बताया कि कल्याण क्राइम ब्रांच के सहायक निरीक्षक संतोष शेवाले के पास एक गुप्त तकरार आई थी जिसके आधार पर विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में IPC 420,465,467,468,471,34 का गुनाह दाखिल किया गया  |
क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त बाजीराव भोसले व वरिस्ट पुलिस निरीक्षक संजू जान के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक और उनकी टीम द्वारा जांच किया गया जिसमे मेन आरोपी चंद्रशेखर नरसिमलू शिंदे को गिरफ्तार किया गया जिसके पूछताछ पर मुम्ब्रा विभाग के समशान भूमी में काम करने वाले तेजपाल रामवीर मेहरोल को गिरफ्तार किया गया |
उसके बाद मुम्ब्रा स्थित डॉ .अब्दुल मोईद सिध्दिकि व डॉ .ईम्रान सिध्दिकि को गिरफ्तार कर दस जीवित लोगो और तीन आंध्रप्रदेश राज्य में मृत्यु हुए लोगो का बनावटी म्रुत्यू अहवाल भरकर बोगस मृत्यु प्रमाण पत्र निकालकर चंद्र शेखर शिंदे को दिया था जिसके आधार पर शिंदे का लड़का नारायण शिंदे और उसकी पत्नी लक्ष्मी नारायण शिंदे ने बजाज  अलायन्स लाईफ इन्शुरन्स कंपनी व आदित्य बिर्ला सन्स लाईफ इन्शुरन्स कंपनी से लगभग 81 लाख रूपये के बीमे में करीब 55 लाख रुपया लेने की कोशिश की है |
डीसीपी देवराज ने बताया कि यह रैकेट बड़ा होने की संभावना है और इस फाड़ में इन्शुरन्स कंपनी के किसी कर्मचारी की मिलीभगत होने की संभावना है |
मा.न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन का पुलिस रिमांड दिया है आगे की जांच पुलिस कर रही है |