म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई की वार्षिक सभा संपन्न

मुंबई   ।    म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई की सभा दिनांक 21 नवम्बर 2019 को बालदण्डवते सभागृह करीरोड मुंबई में संपन्न हुई , जिसकी अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष अडॅ• सुखदेव काशिद ने की , सभागृह में प्रमुख रूप से अडॅ महाबल शेट्टी साहेब (सर चिटणीस),वामन कविस्कर (कार्याध्यक्ष),अशोक जाधव(कार्याध्यक्ष),शरद राघव(कोषाध्यक्ष),
शैलेन्द्र खानविलकर (सहायक चिटणीस) उपस्थित थे ।

सर्वेलंस विभाग से संदीप भरणकर,प्रवीण कदम,विनय कुमार शर्मा,किरण भेरे,भालचंद्र वाणी,रविन्द्र पगारे,सुनील वाघमारे,घूमे मधुकर,संजय बने,गोलवणकर,शेलार आदि उपस्थित थे ,
कार्याध्यक्ष कविस्कर ने वार्षिक कामकाज का ब्योरा देते हुए कहा कि कर्मचारियों,कामगारों, अधिकारियों के हितार्थ सातवाँ वेतन आयोग का फायदा यूनियन ने दिलाया किन्तु अभी छठा वेतन आयोग त्रुटि दूर करना शेष है जो कुछ ही महीनों में आयुक्त से मिटिंग लेकर,वेतन त्रुटि दूर करने की कमेटी गठित कर फैसला कामगारों के पक्ष में शीघ्र लेगी ।

कंत्राटी करण व्यवस्था बंद,बायोमैट्रिक सुधार अथवा बायोमैट्रिक बंद,पुरानी पेंशन योजना लागू करने,रिक्त जगहों को शीघ्र भरने,घर भाडा बकाया एरियर्स,सभी कामगारों को महानगर पालिका घर बनाकर दे,मनपा के पास जगह बहुत है जैसे अहम् मुद्दे पर चर्चा हुई ,
सरचिटणीस शेट्टी साहेब ने कहा कि वैधकिय गट बीमा योजना बंद है उसे चालू करने हेतु आयुक्त से चर्चा हो गयी हैं जैसे ही कोई कंपनी आती है गटबीमा चालू होगी,अभी प्रशासन से वर्तमान मेडिकल खर्च पर चर्चा हुई तो आश्वासन मिला है कि जिसका खर्च पांच लाख तक आया है उस पर विचार करेगें।दूसरे विपक्ष यूनियन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी कोई फैसला कोर्ट ने नहीं दी है कि गट बीमा पांच लाख तक मिलेगा,इस बहकावे में आकर दूसरे यूनियन पर विश्वास न करें और अपनी शक्ति प्रदर्शन करने की एकजुटता दिखायें ।

गट बीमा पांच लाख तक देना पूर्ववर्ती निर्धारित है वह सभी को मिलेगा , गट बीमा योजना का लाभ कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के साथ माता-पिता को भी मिले ऐसी चर्चा आयुक्त से चल रही है संभवतः सभी को लाभ होगा , अध्यक्ष काशिद ने अपने अध्यक्षिय वक्तव्य में कहा कि हमारे यूनियन पर कोई भी गलत आरोप नहीं लगा सकता और मैं जब तक रहूँगा लगने नहीं दूंगा, मेरे अध्यक्ष पद से बड़ा मेरा व्यक्तित्व,मेरा स्वाभिमान है ।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में न आयें , जो कार्य म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई कर रही है,कोई दूसरी यूनियन नहीं कर पायी है और कर भी नहीं सकती , अपनी यूनियन हमेशा कर्मचारियों की भलाई चाही है और भविष्य में भी ऐसे ही चाहेगी , म्युनिसिपल मजदूर यूनियन के पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता सभी कर्मचारियों तक उनके एक आवाज पर उपस्थित हो जाते हैं  ।

उनकी समस्याओं का निराकरण करते हैं , मुंबई महानगर पालिका के सभी वार्डों के विभागों में पदाधिकारी,कार्यकर्ता हर महिने उनी समस्याओं को सुनने, जानने हेतु जाते है पर दूसरे यूनियन के लोग सिर्फ नवंबर महिने में सदस्यता बढ़ाने के उद्देश्य से ही दर्शन देते हैं अतएव उनसे सावधान रहकर अपनी एकजुटता का परिचय दीजिए , अंत में कार्याध्यक्ष ने उपस्थित सभी कामगारों, कर्मचारियों, अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया और राष्ट्र-गान के साथ सभा का समापन किया  ।