पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का समाजवादियो ने मनाया जन्मदिन

नौतनवां ( महराजगंज) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का शुक्रवार को कुंवर निवास पर उनका जन्मदिन मनाया गया , पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार चीनी गरीबों का समाप्त कर दिया है , अब मिट्टी का तेल खत्म करने जा रही है  ।

खाद मुलायम सिंह के समय में 50 किलो का बोरा मिलता था , भाजपा ने 45 किलो कर दिया , अब 40 किलो करने जा रही है , भाजपा के लोग कहते हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देते हैं , लेकिन जेएनयू में बेटियां लाठी खा रही हैं , उनका फीस बढ़ाया जा रहा है,  पूर्व रक्षामंत्री /पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की सरकार ने कन्या विद्या धन योजना से बेटियों को 25000 रुपया दिया, पहले लोग छात्र राजनीति से नेता बनते थे   ।

यह सरकार छात्र राजनीति ही खत्म कर रही है , भाजपा सरकार बेरोजगारी का नारा देकर नौकरी देने का वादा किया था , लेकिन उसमे पूर्ण रूप से फेल नजर आ रही है , आज किसान का धान कंपाइन से काटने पर कंपाइन सीज कर दिया जा रहा है , किसानों के धानों की खरीदारी नहीं हो पा रही है , सपा सरकार ने 3 / 7 धारा समाप्त किया ,  भाजपा ने जीएसटी लगाने पर पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने नौतनवा नगर के दुकानदारों को गुलाब का फूल वितरण किए ।

विधानसभा नौतनवा कस्बे में स्थित समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद महाराजगंज कुंवर अखिलेश सिंह के कुंवर आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सपा के पूर्व विधायक नौतनवा कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने धरती पुत्र मुलायम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और लोगों का मुंह मीठा करवाया। वहीं सपा को मजबूत करने का संकल्प लिया

इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह ने कहा कि समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मेहनत और लगन से आज समाजवादी पार्टी इस मुकाम तक पहुंची है , उन्होंने अपनी विरासत पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपी है , उनके द्वारा समाज सेवा और देश सेवा का कार्य किया जा रहा है उनके कार्यकाल में प्रदेश में विकास कार्य किए गए उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर कार्य करें और पार्टी को मजबूत करें , पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के हाथों को मजबूत होने से ही प्रदेश में फिर से विकास की गति तेज होगी  ।

इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष नौतनवां राजू दुबे, पप्पू खान, पूर्णमासी गौड़, माधव लोधी, बलराम यादव, ताहिर अली, अमनमणि यादव, दयाराम जयसवाल, धर्मात्मा जायसवाल, गोपाल चौधरी, हबीब खान, संजय सिंह, पप्पू जायसवाल उर्फ चड्डे , गोपाल चौधरी,आशिक उर्फ झुल्लूर कुरैशी , रामेश्वर बर्नवाल, महेश सिंह, रविंद्र उर्फ राजा सहित तमाम लोग मौजूद रहे , अध्यक्षता बलराम यादव और संचालन राजू दूबे ने किया , गोष्टी के उपरांत पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के कार्यों की याद में कस्बे में जाकर व्यापारियों को पूर्व विधायक नौतनवा ने फूल भेंट कर उन्हें इंस्पेक्टर राज, चुंगी कर तथा व्यापार कर संशोधन सहित व्यापारियों के हित में किए गए तमाम कार्यों को याद दिलाया  ।