म्हालगी व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ करेगें राज्यपाल कोश्यारी 

ठाणे |       ठाणेकरों की ओर से लोकप्रिय किया हुआ रामभाऊ म्हालगी व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों किया जाएगा , इस व्यख्यान श्रृंखला की जानकारी संस्थापक व अध्यक्ष विधायक संजय केलकर ने दिया , कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए यह आयोजन किया जाएगा , यह व्याख्यान श्रृंखला हर साल 8 से 14 जनवरी तक नौपाड़ा स्थित सरस्वती स्कूल के प्रांगण में आयोजित की जाएगी , इस कार्यक्रम को राज्यपाल ने लिखित रूप में दिया गया है साथ ही पिछले 34 वर्षों से इस व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन एक विशिष्ट दिन पर इस स्थान पर किया गया है उल्लेखनीय है कि अब तक 238 गणमान्य व्यक्ति ठाणेकर मार्गदर्शन कर चुके हैं व्याख्यान श्रृंखला ज्ञान और मनोरंजन की त्रय पर आधारित है और ठाणेकर की सहज प्रतिक्रिया के कारण इस व्याख्यान श्रृंखला को महाराष्ट्र में प्रतिष्ठित माना गया है      |